सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Syed Mushtaq Ali Trophy T20 Tournament 2025 Round up group stage matches report and Results

SMAT: शमी का शानदार प्रदर्शन भी बंगाल को नहीं दिला सका जीत, हरियाणा और पंजाब सुपर आठ में; दिल्ली का सफर समाप्त

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 08 Dec 2025 08:27 PM IST
सार

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी रखा। हालांकि, उनकी टीम का प्रदर्शन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा नहीं रहा। 

विज्ञापन
Syed Mushtaq Ali Trophy T20 Tournament 2025 Round up group stage matches report and Results
मोहम्मद शमी - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा और पंजाब ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के सुपर आठ चरण के लिए क्वालिफाई कर लिया है। हरियाणा का सामना ग्रुप सी के मुकाबले में बंगाल से हुआ। बंगाल की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। शमी ने 30 रन देकर चार विकेट चटकाए इसके बावजूद हरियाणा ने बंगाल को आसानी से 24 रन से हराकर सुपर आठ में जगह बनाई।
Trending Videos

टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में दिखे शमी 
शमी ने टूर्नामेंट में 16 विकेट चटकाए। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण एक समय 17 ओवर में चार विकेट पर 170 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रही हरियाणा की टीम नौ विकेट पर 191 रन ही बना सकी। मौजूदा टूर्नामेंट में शमी ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की है। जवाब में बंगाल की टीम 20 ओवर में 167 रन पर ऑल आउट हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

पंजाब ने गुजरात को हराया
नमन धीर की 36 गेंद में 61 रन की पारी से पंजाब ने गुजरात को 75 रन से हराकर अगले दौर के लिए क्वालिफाई किया। अभिषेक के बिना खेल रहे पंजाब ने आठ विकेट पर 188 रन बनाए और फिर अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से गुजरात को 16.1 ओवर में 113 रन पर समेट दिया। 

उत्तराखंड पर जीत के साथ दिल्ली का अभियान खत्म
यश धुल और कप्तान नीतीश राणा के अर्धशतक से दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने अभियान का अंत उत्तराखंड पर 18 रन की जीत के साथ किया। सात मैच में तीसरी जीत के साथ दिल्ली की टीम ग्रुप डी में झारखंड और राजस्थान के बाद तीसरे स्थान पर रही। झारखंड और राजस्थान ने सुपर आठ में जगह बनाई।

बिहार ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ किया उलटफेर
भारत के टी20 विशेषज्ञ रिंकू सिंह बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके जिससे बिहार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में उत्तर प्रदेश को छह विकेट से हरा दिया। पीयूष सिंह की 54 गेंदों में 57 रनों की पारी के दम पर बिहार ने 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। इससे पहले मंगल महरौर ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे उत्तर प्रदेश छह विकेट पर 144 रन ही बना सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed