टी-20 विश्व कप में लगातार दो हार के बाद टीम इंडिया अपने अगले मैच के लिए तैयार है। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला यह मैच शाम 7:30 बजे से अबू धाबी में खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और उन्होंने कई अहम बातों का खुलासा किया।
विक्रम ने कहा कि ईशान को ओपनिंग भेजने वाले प्लान के वक्त रोहित खुद भी मीटिंग में मौजूद थे। ऐसे में सबने मिलकर फैसला लिया था। विक्रम ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 की घोषणा मैच से पहले टॉस के वक्त की जाएगी।
हार पर क्या बोले विक्रम राठौड़?
हार को लेकर बात करते हुए विक्रम ने कहा कि पिच का इसमें अहम किरदार रहा है। जब टीम पहले बल्लेबाजी कर रही होती है, तो गेंद ठीक से बल्ले पर नहीं आती और पहले बल्लेबाजी के नजरिए से पिच बिलकुल सही नहीं है। हम पिच की वजह से ही बड़े शॉट लगाने में भी कामयाब नहीं हो पाए हैं।
आईपीएल से नहीं हुआ कोई नुकसान
तैयारियों के सवाल पर बैटिंग कोच ने कहा कि किसी भी माध्यम से तैयारी करना अच्छा होता है। आईपीएल भी उनमें से एक है। इससे खिलाड़ियों को अच्छी प्रैक्टिस मिलती है। मुझे नहीं लगता है कि इसमें कोई दिक्कत है। खिलाड़ियों को लीग में खुद को तैयार करने के कई मौके मिलते हैं। टी-20 विश्व कप में पिछले दो मैच में जो हुआ, वह पिच पर प्लान को उसका पालन नहीं कर पाने की वजह से हुआ।
टीम में कई मैच फिनिशर मौजूद हैं
टीम में फिनिशर की कमी के सवाल पर विक्रम ने कहा कि मैं इससे सहमत नहीं हूं। हमारी टीम में रवींद्र जडेजा के रूप में शानदार फिनिशर मौजूद है। टीम में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी हैं, जो एक शानदार फिनिशर हैं। एक स्क्वॉड में कुछ न कुछ बंदिशें होती हैं, जब आपको सिर्फ 15 खिलाड़ियों को चुनना होता है। हमारी बैटिंग में गहराई है, लेकिन हम उसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं।
सबने मिलकर लिया था बैटिंग ऑर्डर बदलने का फैसला
बैटिंग ऑर्डर में बदलाव के सवाल पर विक्रम ने कहा कि हमें बल्लेबाजी क्रम के साथ लचीला होना होगा। सूर्यकुमार पिछले मैच में अनफिट थे। उनकी जगह ईशान किशन का आना तय था। उन्होंने पहले भी ओपनर के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित उस प्लान का हिस्सा थे, जब ईशान को ओपनिंग और उन्हें तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला किया गया था। तक्नीकी तौर पर देखें तो यह फैसला सही भी था, क्योंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और पहले भी अच्छा कर चुके हैं।
नेट रन रेट को लेकर चिंता नहीं
नेट रन रेट को लेकर विक्रम ने कहा कि हमें फिलहाल इसकी चिंता नहीं है। हम अच्छा खेलना चाहते हैं और मैच जीतना चाहते हैं। हम नेट रन रेट के बारे में नहीं सोच रहे। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाज सिर्फ दो विकेट चटका पाने में सफल हुए हैं। इसको लेकर सवाल पर बैटिंग कोच ने कहा कि यह और अच्छी हो सकती थी, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान है। हमने गेंदबाजों के लिए ज्यादा रन भी बनाए थे।
मैच से पहले होगा प्लेइंग-11 का एलान
प्लेइंग-11 को लेकर विक्रम राठौड़ ने बताया कि सभी 15 खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं। हमने इस पर अभी कोई विचार नहीं किया है। प्लेइंग-11 पर बुधवार को टॉस से पहले फैसला लिया जाएगा। हमारे लिए चैलेंज अफगानिस्तान के स्पिनर्स हैं। उन्हें हराने के लिए हमें बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।
विस्तार
टी-20 विश्व कप में लगातार दो हार के बाद टीम इंडिया अपने अगले मैच के लिए तैयार है। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला यह मैच शाम 7:30 बजे से अबू धाबी में खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और उन्होंने कई अहम बातों का खुलासा किया।
विक्रम ने कहा कि ईशान को ओपनिंग भेजने वाले प्लान के वक्त रोहित खुद भी मीटिंग में मौजूद थे। ऐसे में सबने मिलकर फैसला लिया था। विक्रम ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 की घोषणा मैच से पहले टॉस के वक्त की जाएगी।
हार पर क्या बोले विक्रम राठौड़?
हार को लेकर बात करते हुए विक्रम ने कहा कि पिच का इसमें अहम किरदार रहा है। जब टीम पहले बल्लेबाजी कर रही होती है, तो गेंद ठीक से बल्ले पर नहीं आती और पहले बल्लेबाजी के नजरिए से पिच बिलकुल सही नहीं है। हम पिच की वजह से ही बड़े शॉट लगाने में भी कामयाब नहीं हो पाए हैं।
आईपीएल से नहीं हुआ कोई नुकसान
तैयारियों के सवाल पर बैटिंग कोच ने कहा कि किसी भी माध्यम से तैयारी करना अच्छा होता है। आईपीएल भी उनमें से एक है। इससे खिलाड़ियों को अच्छी प्रैक्टिस मिलती है। मुझे नहीं लगता है कि इसमें कोई दिक्कत है। खिलाड़ियों को लीग में खुद को तैयार करने के कई मौके मिलते हैं। टी-20 विश्व कप में पिछले दो मैच में जो हुआ, वह पिच पर प्लान को उसका पालन नहीं कर पाने की वजह से हुआ।
टीम में कई मैच फिनिशर मौजूद हैं
टीम में फिनिशर की कमी के सवाल पर विक्रम ने कहा कि मैं इससे सहमत नहीं हूं। हमारी टीम में रवींद्र जडेजा के रूप में शानदार फिनिशर मौजूद है। टीम में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी हैं, जो एक शानदार फिनिशर हैं। एक स्क्वॉड में कुछ न कुछ बंदिशें होती हैं, जब आपको सिर्फ 15 खिलाड़ियों को चुनना होता है। हमारी बैटिंग में गहराई है, लेकिन हम उसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं।
सबने मिलकर लिया था बैटिंग ऑर्डर बदलने का फैसला
बैटिंग ऑर्डर में बदलाव के सवाल पर विक्रम ने कहा कि हमें बल्लेबाजी क्रम के साथ लचीला होना होगा। सूर्यकुमार पिछले मैच में अनफिट थे। उनकी जगह ईशान किशन का आना तय था। उन्होंने पहले भी ओपनर के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित उस प्लान का हिस्सा थे, जब ईशान को ओपनिंग और उन्हें तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला किया गया था। तक्नीकी तौर पर देखें तो यह फैसला सही भी था, क्योंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और पहले भी अच्छा कर चुके हैं।
नेट रन रेट को लेकर चिंता नहीं
नेट रन रेट को लेकर विक्रम ने कहा कि हमें फिलहाल इसकी चिंता नहीं है। हम अच्छा खेलना चाहते हैं और मैच जीतना चाहते हैं। हम नेट रन रेट के बारे में नहीं सोच रहे। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाज सिर्फ दो विकेट चटका पाने में सफल हुए हैं। इसको लेकर सवाल पर बैटिंग कोच ने कहा कि यह और अच्छी हो सकती थी, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान है। हमने गेंदबाजों के लिए ज्यादा रन भी बनाए थे।
मैच से पहले होगा प्लेइंग-11 का एलान
प्लेइंग-11 को लेकर विक्रम राठौड़ ने बताया कि सभी 15 खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं। हमने इस पर अभी कोई विचार नहीं किया है। प्लेइंग-11 पर बुधवार को टॉस से पहले फैसला लिया जाएगा। हमारे लिए चैलेंज अफगानिस्तान के स्पिनर्स हैं। उन्हें हराने के लिए हमें बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।