{"_id":"692ed9fb3876214b080566bb","slug":"temba-bavuma-draws-on-memories-of-rohit-sharma-s-early-day-recalls-watching-him-in-2007-t20-world-cup-2025-12-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: 2007 टी20 विश्व कप में जब रोहित ने लिया था हिस्सा, तब स्कूल में पढ़ते थे बावुमा; सुनाया किस्सा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: 2007 टी20 विश्व कप में जब रोहित ने लिया था हिस्सा, तब स्कूल में पढ़ते थे बावुमा; सुनाया किस्सा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रायपुर
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 02 Dec 2025 05:52 PM IST
सार
बावुमा ने कहा कि रोहित की मौजूदगी वाली भारतीय टीम ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में जब टी20 विश्व कप जीता था तक वह स्कूली छात्र थे।
विज्ञापन
तेम्बा बावुमा
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा को वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के होने का महत्व पता है, लेकिन बावुमा ने कहा कि इन दोनों दिग्गजों की मौजूदगी में भारत का सामना करना कोई नई बात नहीं है। बावुमा ने इस दौरान एक किस्सा सुनाया कि जब रोहित 2007 टी20 विश्व कप टीम में शामिल थे, तो वह स्कूल में पढ़ते थे। दरअसल, बावुमा ने यह बात उस संदर्भ में कही कि रोहित कितने अनुभवी खिलाड़ी हैं इसका अंदाजा उनके करियर को देखकर ही लगाया जा सकता है।
Trending Videos
पहले वनडे में नहीं खेले थे बावुमा
बावुमा की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को 2-0 से करारी शिकस्त दी थी। बावुमा तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती मुकाबले में एकादश का हिस्सा नहीं थे, लेकिन वह बुधवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे में वापसी के लिए तैयार हैं। रांची में खेले गए पहले मैच में कोहली के 52वें वनडे शतक और रोहित के 57 रनों की बदौलत भारत ने 17 रन से जीत दर्ज की थी।
बावुमा की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को 2-0 से करारी शिकस्त दी थी। बावुमा तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती मुकाबले में एकादश का हिस्सा नहीं थे, लेकिन वह बुधवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे में वापसी के लिए तैयार हैं। रांची में खेले गए पहले मैच में कोहली के 52वें वनडे शतक और रोहित के 57 रनों की बदौलत भारत ने 17 रन से जीत दर्ज की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बावुमा ने मैच से पहले कहा, 'रोहित और कोहली के आने से टीम को मजबूती मिलती है। जैसा कि हमने सीरीज की शुरुआत में कहा था। ये दोनों खिलाड़ी काफी अनुभवी और कुशल हैं। इससे टीम को फायदा ही होगा। यह ऐसी बात नहीं है जिसके बारे में हमें जानकारी न हो।' बावुमा ने कहा कि रोहित की मौजूदगी वाली भारतीय टीम ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में जब टी20 विश्व कप जीता था तक वह स्कूली छात्र थे। उन्होंने कहा, हमने रोहित के खिलाफ खेला है। मुझे लगता है कि 2007 के टी20 विश्व कप के समय मैं स्कूल में था। मेरा मतलब है, ये खिलाड़ी काफी समय से भारतीय टीम में है, इसलिए इसमें कोई नई बात नहीं है। ये विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।
उन्होंने कहा, 'उनके खिलाफ खेलना कोई नई बात नहीं है, हम उनका सामना कर चुके हैं। यह भी सही है कि उनकी मौजूदगी में हमें ज्यादातर मैचों में निराशा मिली है लेकिन हमने उनके खिलाफ अच्छा समय भी बिताया है। यह सब इस सीरीज को और भी रोमांचक बनाता है।'
उन्होंने कहा, 'उनके खिलाफ खेलना कोई नई बात नहीं है, हम उनका सामना कर चुके हैं। यह भी सही है कि उनकी मौजूदगी में हमें ज्यादातर मैचों में निराशा मिली है लेकिन हमने उनके खिलाफ अच्छा समय भी बिताया है। यह सब इस सीरीज को और भी रोमांचक बनाता है।'
कोच शुकरी के बयान पर नहीं दिया स्पष्टीकरण
बावुमा ने इस बीच कहा कि दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के दौरान दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच शुकरी कोनराड द्वारा इस्तेमाल किए गए ग्रोवेल (घुटना टेकने पर मजबूर करना) शब्द पर उन्हें स्पष्टीकरण देने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, नहीं, मुझे नहीं लगता कि यह ध्यान भटकाने वाला है। मुझे इस पर स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है।
बावुमा ने पहले वनडे में 39 गेंद में 70 रन की पारी खेल कर दक्षिण अफ्रीका की मैच में वापसी कराने वाले मार्को यानसेन की जमकर तारीफ करते हुए कहा, एक ऑलराउंडर के तौर पर मुझे नहीं पता कि वह रैंकिंग में कहां है, लेकिन मुझे यकीन है कि यानसेन किसी एक प्रारूप में शीर्ष 10 में जरूर होंगे। उनका बल्ले या गेंद या दोनों से योगदान का हमारी सफलता में बहुत बड़ी भूमिका रहा है।
बावुमा ने इस बीच कहा कि दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के दौरान दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच शुकरी कोनराड द्वारा इस्तेमाल किए गए ग्रोवेल (घुटना टेकने पर मजबूर करना) शब्द पर उन्हें स्पष्टीकरण देने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, नहीं, मुझे नहीं लगता कि यह ध्यान भटकाने वाला है। मुझे इस पर स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है।
बावुमा ने पहले वनडे में 39 गेंद में 70 रन की पारी खेल कर दक्षिण अफ्रीका की मैच में वापसी कराने वाले मार्को यानसेन की जमकर तारीफ करते हुए कहा, एक ऑलराउंडर के तौर पर मुझे नहीं पता कि वह रैंकिंग में कहां है, लेकिन मुझे यकीन है कि यानसेन किसी एक प्रारूप में शीर्ष 10 में जरूर होंगे। उनका बल्ले या गेंद या दोनों से योगदान का हमारी सफलता में बहुत बड़ी भूमिका रहा है।