टेस्ट क्रिकेट में कुछ ही खिलाड़ियों ने 100 या इससे ज्यादा मैच खेले हैं। 145 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक 71 खिलाड़ियों ने 100 या इससे ज्यादा मैच खेले हैं। भारत के महानतम खिलाड़ियों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन तक 100 टेस्ट नहीं खेल पाए। विराट कोहली इस लिस्ट में शामिल होने वाले नवीनतम भारतीय खिलाड़ी हैं। ऐसा करने वाले वह कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और ईशांत शर्मा के बाद 12वें भारतीय खिलाड़ी बने।
अब पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सहवाग ने मौजूदा भारतीय टीम से एक ऐसे खिलाड़ी को चुना है जो भविष्य में 100 मैच खेल सकता है। सहवाग ने ऋषभ पंत का नाम लिया है। 24 साल के पंत के टेस्ट करियर की शुरुआत शानदार रही थी और अब तक वह 30 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। सहवाग ने पंत की तारीफ करते हुए कहा है कि अगर यह बाएं हाथ का विकेटकीपर बल्लेबाज 100 टेस्ट खेलता है तो कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा।

सहवाग ने कहा- अगर पंत 100 प्लेस टेस्ट खेलते हैं तो और उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। अब तक 12 खिलाड़ियों ने ही 100 टेस्ट खेले हैं और कोई भी उनके नाम उंगलियों पर गिना सकता है। विराट कोहली क्यों टेस्ट खेलने पर जोर देते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि अगर वह 100 या 150 मैच या 200 टेस्ट मैच खेलते हैं तो वह रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराएंगे।
पंत फिलहाल 25 साल के हैं और वह फिट रहे तो कम से कम अगले 10 साल क्रिकेट खेलेंगे। पंत को भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान भी माना जा रहा है। उन्होंने अब तक अपने चार साल के टेस्ट क्रिकेट करियर में कई महत्वपूर्ण पारियां खेल भारतीय टीम को जीत दिलाई है। अपने पहले इंग्लैंड टूर और ऑस्ट्रेलिया टूर पर पंत ने शतक जड़ा और टीम में अपनी जगह पक्की की। 2020/21 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पंत ने सिडनी और ब्रिस्बेन टेस्ट में दो शानदार पारी खेली थी। एक में उन्होंने टीम इंडिया को मैच बचाने में मदद किया था और वहीं दूसरे में क्रीज पर रहकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।

सिडनी में जब टीम इंडिया को मध्यक्रम में किसी भरोसेमंद बल्लेबाज की जरूरत थी, तो पंत ने 97 रन की पारी खेली थी और टीम को लगभग जीत दिला ही दी थी। हालांकि, यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था और सीरीज को 1-1 से बराबर करा दिया था। इसके बाद गाबा में पंत ने नाबाद 89 रन की पारी खेली थी और भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। अब तक 30 टेस्ट में पंत ने 40.85 की औसत से 1920 रन बनाए। इसमें चार शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं।
विस्तार
टेस्ट क्रिकेट में कुछ ही खिलाड़ियों ने 100 या इससे ज्यादा मैच खेले हैं। 145 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक 71 खिलाड़ियों ने 100 या इससे ज्यादा मैच खेले हैं। भारत के महानतम खिलाड़ियों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन तक 100 टेस्ट नहीं खेल पाए। विराट कोहली इस लिस्ट में शामिल होने वाले नवीनतम भारतीय खिलाड़ी हैं। ऐसा करने वाले वह कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और ईशांत शर्मा के बाद 12वें भारतीय खिलाड़ी बने।