सुपरनोवाज ने महिला टी-20 चैलेंज 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली सुपरनोवाज ने खिताबी मुकाबले में वेलॉसिटी को चार रन से हराया और तीसरी बार विजेता बनी। टूर्नामेंट इतिहास की सबस सफल टीम ने 165 के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और वेलॉसिटी को 161 के स्कोर पर ही रोक दिया।
वेलॉसिटी की तरफ से शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया ने मिलकर तेज शुरुआत की। लेकिन शेफाली तीसरे ओवर में आठ गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गईं। यास्तिका भी अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाईं और चोथे ओवर में नो गेंद में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। किरण नवगिरे ने इस बार निराश किया और 13 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। नटकान चंथाम भी महज छह रन बनाकर चलती बनीं। कप्तान दीप्ति शर्मा के ऊपर टीम को संभालने की जिम्मेदारी थी लेकिन वह भी दो रन बनाकर आउट हो गईं। स्नेह राणा और लॉरा वुलफ़ार्ट ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की और छठे विकेट के लिए 27 गेंदों में तेजी से 40 रन बनाए। लेकिन 16वें ओवर में अलाना किंग ने स्नेह और फिर अगली ही गेंद पर राधा यादव को आउट कर वेलॉसिटी की उम्मीदों को करारा झटका दिया। केट क्रॉस ने इसके बाद तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन वह भी सात गेंदों में 13 रन बनाकर चलती बनीं।
दूसरी छोर पर वुलफ़ार्ट ने 33 गेदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। एक समय वेलॉसिटी की टीम करारी हार के करीब थी और उसे जीत के लिए 12 गेंदों में 34 रन की दरकार थी। लेकिन, सिमरन दिल बहादुर और लॉरा वुलफ़ार्ट ने मिलकर मैच को रोमांचक बनाते हुए वेलॉसिटी की मैच में वापसी करा दी। दोनों खिलाड़ियों नें 19 गेंदों पर 44 रन की साझेदारी की लेकिन आखिरी गेंद पर छह रन बनाने से चूक गईं। सिमरन 10 गेंदों में 20 और वुलफ़ार्ट 40 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद रहीं।
सुपरनोवाज की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरी प्रिया पुनिया और डिएंड्रा डॉटिन की सलामी जोड़ी ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 57 गेंदों में 73 रन की साझेदारी हुई। प्रिया पुनिया 29 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद डॉटिन और हरमनप्रीत कौर ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 33 गेंदों में 58 रन की साझेदारी की। इस दौरान डॉटिन ने छक्के के साथ 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 44 गेंदों में 62 रन बनाकर दीप्ति शर्मा की गेंद पर बोल्ड हुईं। पूजा वस्त्रकर सस्ते में पवेलियन लौट गईं।
एक छोर पर सुपरनोवाज अपने विकेट गंवाती रही लेकिन दूसरे छोर पर हरमनप्रीत ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए 29 गेंदों में 43 रन बनाए। वह 18वें ओवर में केट क्रॉस का शिकार हुईं। क्रॉस ने इसी ओवर में सोफ़ी एकलस्टन को भी चलता किया। सुपरनोवाज की टीम आखिरी पांच ओवर में पांच विकेट गंवाकर 34 रन ही बना पाई और वेलॉसिटी के सामने 166 रन का लक्ष्य रखा। वेलॉसिटी की तरफ से कप्तान दीप्ति शर्मा, केट क्रॉस और सिमरन बहादुर ने दो-दो विकेट लिए।
विस्तार
सुपरनोवाज ने महिला टी-20 चैलेंज 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली सुपरनोवाज ने खिताबी मुकाबले में वेलॉसिटी को चार रन से हराया और तीसरी बार विजेता बनी। टूर्नामेंट इतिहास की सबस सफल टीम ने 165 के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और वेलॉसिटी को 161 के स्कोर पर ही रोक दिया।