फिल्म 'उड़ता पंजाब' में आलिया भट्ट एक बिहारी युवती बनी है, जिसे एक घर में कैद कर जबरन रेप किया जाता है। ऐसी ही घटना सामने आई हरियाणा के रेवाड़ी में। यहां बिहार से नौकरी की तलाश में रेवाड़ी में आई युवती को जीजा साला ने घर में कैद कर लिया और गैंगरेप करने लगे।
पीड़िता ने किसी तरह कंट्रोल रूम को सूचना दी तो रविवार देर रात पुलिस लोकेशन ट्रेस कर मौके पर पहुंची और पीड़िता को छुड़वाकर आरोपी जीजा-साले को गिरफ्तार कर लिया।
रेवाड़ी कंट्रोल रूम से कोसली थाना पुलिस को सूचना मिली कि कोसली शहर के आसपास एक कालोनी में किसी महिला को बंधक बनकर रखा हुआ है और उसके साथ तीन दिन से दुराचार हो रहा है। इस पर कोसली पुलिस टीम सादे कपड़ों में कालोनियों में लड़की टोह लेने में जुट गईं।
इधर, साइबर सेल ने उस मोबाइल की लोकेशन पता की जिससे शिकायत मिली थी। लोकेशन नठेड़ा की ओर पता चलने पर देर रात पुलिस ने युवती को आस्था कालोनी से बरामद करने के बाद पुलिस ने मूल रूप से त्रिपुरा निवासी साले राजू और महेंद्रगढ़ के सीलम गांव निवासी उसके जीजा लाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जीजा-साले महिलाओं की खरीद-फरोख्त से जुड़ा धंधा करते हैं और अपने गोरखधंधे के लिए इसी मकान का इस्तेमाल करते हैं।
मेडिकल कराने के बाद युवती ने पुलिस को बताया कि वह बिहार की रहने वाली है और काम की तलाश में दिल्ली आई थी। यहां उसे त्रिपुरा का रहने वाला राजू मिला और उसे काम दिलाने का बहाने कोसली ले आया था।
मोबाइल छूटने पर हुआ मामले का खुलासा
रविवार को राजू और लाल सिंह युवती को कमरे में बंद कर बाहर गए तो अपना मोबाइल फोन ले जाना भूल गए। मौका मिलते ही युवती ने उनके फोन से पुलिस कंट्रोल रूम पर आपबीती बताई तो उसको मुक्त कराया जा सका।
वर्जन
पीड़ित युवती को बरामद करने के साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
-नरेंद्र सिंह, एसएचओ, कोसली थाना
फिल्म 'उड़ता पंजाब' में आलिया भट्ट एक बिहारी युवती बनी है, जिसे एक घर में कैद कर जबरन रेप किया जाता है। ऐसी ही घटना सामने आई हरियाणा के रेवाड़ी में। यहां बिहार से नौकरी की तलाश में रेवाड़ी में आई युवती को जीजा साला ने घर में कैद कर लिया और गैंगरेप करने लगे।
पीड़िता ने किसी तरह कंट्रोल रूम को सूचना दी तो रविवार देर रात पुलिस लोकेशन ट्रेस कर मौके पर पहुंची और पीड़िता को छुड़वाकर आरोपी जीजा-साले को गिरफ्तार कर लिया।
रेवाड़ी कंट्रोल रूम से कोसली थाना पुलिस को सूचना मिली कि कोसली शहर के आसपास एक कालोनी में किसी महिला को बंधक बनकर रखा हुआ है और उसके साथ तीन दिन से दुराचार हो रहा है। इस पर कोसली पुलिस टीम सादे कपड़ों में कालोनियों में लड़की टोह लेने में जुट गईं।
इधर, साइबर सेल ने उस मोबाइल की लोकेशन पता की जिससे शिकायत मिली थी। लोकेशन नठेड़ा की ओर पता चलने पर देर रात पुलिस ने युवती को आस्था कालोनी से बरामद करने के बाद पुलिस ने मूल रूप से त्रिपुरा निवासी साले राजू और महेंद्रगढ़ के सीलम गांव निवासी उसके जीजा लाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जीजा-साले महिलाओं की खरीद-फरोख्त से जुड़ा धंधा करते हैं और अपने गोरखधंधे के लिए इसी मकान का इस्तेमाल करते हैं।