{"_id":"692df9d0f2642f613b04e6be","slug":"abvp-to-launch-nationwide-hostel-survey-campaign-dehradun-news-c-5-1-drn1046-847294-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: एबीवीपी का देशभर में चलेगा छात्रावास सर्वेक्षण अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: एबीवीपी का देशभर में चलेगा छात्रावास सर्वेक्षण अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:55 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से देशभर के छात्रावासों में सर्वेक्षण अभियान चलाया जाएगा। साथ ही संगठन की ओर से स्क्रीन टाइम टू एक्टिविटी टाइम अभियान भी चलाया जाएगा। अभियान के दौरान छात्रावासों की मौजूदा स्थिति और युवाओं की मनोदशा का भी अंदाजा लगाया जाएगा।यह जानकारी सोमवार को परेड ग्राउंड में देहरादून में आयोजित हुए 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने दी। बताया, संगठन की ओर से पूरे देश में जल्द ही छात्रावास सर्वेक्षण अभियान शुरू किया जाएगा। सर्वेक्षण में सुरक्षा, स्वच्छता, भोजन की गुणवत्ता समेत अन्य सुविधाओं को प्रमुख आधार बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, यह सर्वेक्षण छात्रों की वास्तविक जरूरतों को समझने और ठोस सुधार के लिए एक दिशा प्रदान करेगा। साथ ही संगठन ने छात्रों में बढ़ती डिजिटल निर्भरता और फोन-आधारित जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए स्क्रीन टाइम टू एक्टिविटी टाइम अभियान भी शुरू करने की घोषणा की है। इस अभियान के माध्यम से छात्रों को मोबाइल और सोशल मीडिया के अति-प्रयोग से होने वाले शैक्षणिक, मानसिक और शारीरिक प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा। विभिन्न कॉलेजों और छात्रावासों में योग, खेल गतिविधियां, पुस्तक पठन, समूह संवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और रचनात्मक कार्यशालाएं आयोजित कर युवाओं को सक्रिय व संतुलित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने आने वाले महीनों में कई महत्वपूर्ण वर्षगांठ आधारित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी दी। परिषद महारानी अब्बक्का की 500वीं जन्मजयंती वर्ष के उपलक्ष्य में देशभर के परिसरों में प्रदर्शनी और ऐतिहासिक परिचर्चाएं आयोजित करेगी। इसी प्रकार भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्मजयंती, संघ शताब्दी वर्ष और प्रो. यशवंत राव केलकर जन्मशती के अवसर पर भी देशव्यापी कार्यक्रम, व्याख्यान, यात्रा और कार्यकर्ता उद्बोधन आयोजित किए जाएंगे। परिषद ने आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर व्यापक जन-जागरूकता अभियान, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम और वंदेमातरम की 150वीं वर्षगांठ पर महाविद्यालय इकाइयों के साथ वंदेमातरम गान अभियान चलाने की घोषणा की। पत्रकार वार्ता में संगठन के प्रांत मंत्री ऋषभ रावत और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शिप्रा बसेड़ा भी मौजूद रहीं।
Trending Videos