{"_id":"692e90a9fe6a0ca3790e2d23","slug":"chamoli-forest-fire-government-orders-investigation-into-chamoli-forest-fire-uttarakhand-news-in-hindi-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand News: चमोली के जंगलों में लगी आग शासन ने दिए जांच के आदेश, चौथे दिन पाया जा सका काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand News: चमोली के जंगलों में लगी आग शासन ने दिए जांच के आदेश, चौथे दिन पाया जा सका काबू
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:18 PM IST
सार
चमोली जिले के पोखरी क्षेत्र में रैसू बीट के जंगल में लगी आग थी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सकता।
विज्ञापन
फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
गढ़वाल मंडल में जंगलों में आग लगने की कई घटनाएं हुई हैं। इसमें चमोली जिले में पोखरी में लगी आग पर चौथे दिन काबू पाया जा सका है। इन घटनाओं के मद्देनजर प्रमुख सचिव वन ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, वन विभाग की वेबसाइट में जंगल के आग की कोई घटना का उल्लेख नहीं है।
Trending Videos
गढ़वाल मंडल के जंगल में आग लगने की कई घटनाएं हुई हैं। 24 नवंबर को श्रीनगर के चौरास के ऊपरी क्षेत्र के जंगलों में आग लगने की घटना हुई। इसके बाद 28 नवंबर को चमोली जिले के पोखरी क्षेत्र में रैसू बीट के जंगल में लगी आग थी। इस आग पर काबू पाने की चार दिनों से कोशिश चल रही थी। आखिरकार वन विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Uttarakhand Weather News: चार से बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार, प्रदेश भर में सूखी ठंड कर रही परेशान
रुद्रप्रयाग के भटवाड़ी के जंगल में 30 नवंबर को आग लगने की घटना सामने आई थी। अब चमोली जिले में ही उम्मटा ग्राम पंचायत के मौणा के जंगल में आग धधक उठी है। प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु कहते हैं कि चमोली के जंगलों में आग लगने की घटनाएं हुई हैं, उनकी जांच का आदेश दिया गया है। मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल धीरज पांडे का कहना है कि प्रकरण में जांच करवाई जा रही है।