{"_id":"62628d54383a1d16d03af8f5","slug":"cm-pushkar-singh-dhami-took-review-meeting-of-energy-department-said-will-talk-to-center-regarding-power-crisis","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीएम धामी के कड़े तेवर: बैकअप प्लान न होने पर अफसरों की लगाई क्लास, बिजली संकट दूर करने के लिए केंद्र से करेंगे बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएम धामी के कड़े तेवर: बैकअप प्लान न होने पर अफसरों की लगाई क्लास, बिजली संकट दूर करने के लिए केंद्र से करेंगे बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Fri, 22 Apr 2022 05:13 PM IST
सार
प्रदेश में बिजली किल्लत के बीच कटौती का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक ली। प्रदेश में बिजली की डिमांड 44 मिलियन यूनिट तक चल रही है। इसके सापेक्षक 29 से 30 मिलियन यूनिट बिजली ही उपलब्ध है।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कड़े तेवर में नजर आए। उन्होंने बिजली संकट पर विभाग के बैकअप प्लान को लेकर नाराजगी जताई। सीएम ने 24 घंटे के भीतर समाधान के साथ अधिकारियों को आने के कड़े निर्देश दिए।
Trending Videos
शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने अस्थाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। सीएम ने बताया कि कि 'मैंने विभाग को ऊर्जा संकट प्रबंधन जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है। जरूरत पड़ने पर हम केंद्र से बात करेंगे। मैंने लाइन लॉस होने पर और काम करने का निर्देश दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश में बिजली किल्लत के बीच कटौती का सिलसिला जारी है। बृहस्पतिवार को गांव-कस्बों में तीन घंटे तक कटौती हुई। हालांकि उद्योगों को कटौती से राहत दी गई, लेकिन फर्नेश उद्योगों में शाम छह बजे से कटौती शुरू हो गई। बढ़ती गर्मी के बीच प्रदेश में बिजली किल्लत चरम पर है।
यूपीसीएल के एसई कॉमर्शियल गौरव शर्मा ने बताया कि प्रदेश में बिजली की डिमांड 44 मिलियन यूनिट तक चल रही है। इसके सापेक्ष 29 से 30 मिलियन यूनिट बिजली ही उपलब्ध है। बाकी 13 से 15 मिलियन यूनिट रोजाना बाजार से खरीदनी पड़ रही है।
ये भी पढ़ें...एम्स ऋषिकेश 4.41 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश: सीबीआई ने मारा छापा, पांच अधिकारियों समेत आठ पर मुकदमा दर्ज
शुक्रवार के लिए भी यूपीसीएल ने करीब आठ मिलियन यूनिट बिजली खरीद ली थी। अब बाकी साढ़े पांच मिलियन यूनिट के लिए रियल टाइम मार्केट से कुछ उम्मीद है। अगर बिजली न मिली तो शुक्रवार को भी गांव-कस्बों के साथ ही उद्योगों में भी दो से तीन घंटे की कटौती हो सकती है। इसी बीच सीएम धामी ने ऊर्जा विभाग की बैठक ली और समस्या के समाधान को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।