सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Haridwar Crime son written script for his father murder a month earlier former Air Force employee murder

Haridwar: एक माह पहले लिखी बेटे ने पिता की हत्या की पटकथा, तमंचे का लिया था ट्रायल, फिर उतार दिया मौत के घाट

संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार Published by: रेनू सकलानी Updated Tue, 02 Dec 2025 03:25 PM IST
सार

रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी भगवान सिंह की हत्या का पुलिस और सीआईयू की टीम ने खुलासा कर दिया है। हत्या किसी लिफ्ट मांगने वाले बदमाश ने नहीं, बल्कि भगवान सिंह के अपने ही बेटे ने रची थी। करोड़ों की संपत्ति पर कब्जा जमाने की नीयत से बेटे ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पूरे घटनाक्रम की पटकथा लिखी और पिता को मौत के घाट उतरवा दिया।

विज्ञापन
Haridwar Crime son written script for his father murder a month earlier former Air Force employee murder
पिता की हत्या के आरोप में बेटा गिरफ्तार - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वायुसेना के पूर्व कर्मचारी भगवान की हत्या का ताना-बुना उनके इकलौते बेटे यशपाल ने एक महीने पहले ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर बुन दिया था। इसके लिए बकायदा यशपाल, राजन और ललित ने मिलकर एक साथ तमंचे का ट्रायल भी लिया था। तमंचे से ठीक तरीके से गोली चलने के बाद ही वारदात को अंजाम देने की तारीख तय की गई।

Trending Videos


शूटर की भूमिका निभाने वाला राजन उर्फ ललित मोहन अपराधी प्रवृत्ति का है और पहले भी फायरिंग की वारदात में शामिल रह चुका है। गलत संगत में पड़ने के बाद यशपाल इनके संपर्क में आया था। पुलिस की जांच में इसका खुलासा हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस की मानें तो आरोपी यशपाल ने बीबीए की पढ़ाई की है, जबकि राजन 12वीं पास है। मूल रूप से अमरोहा यूपी का रहने वाला शेखर भगवानपुर के एक कॉलेज से पॉलिटेक्निक कर रहा है। उसका परिवार 15 साल से अधिक समय से यहां रह रहा है। राजन शुरुआत से गुंडागर्दी में रहा है। ज्वालापुर क्षेत्र में फायरिंग के मामले में उसका नाम पहले सामने आ चुका है।


सितंबर में तीनों ने आरोपियों ने हत्या की प्लानिंग शुरू की
गलत संगत में पड़ चुके यशपाल का इनसे मिलना-झुलना हो गया था। दोस्ती बढ़ गई। पिता की करोड़ों की संपत्ति के बारे में दोस्तों को भी पता चला। दोनों ने उसे संपत्ति नाम कराने के लिए भी कहा। उसने पिता से संपत्ति उसके नाम करने की जिद की, मगर गलत आदतों का पता चलने के बाद पिता ने बेटे के नाम न करने की बात कही।

इसी वजह से यशपाल ने दोस्तों के साथ बैठकर संपत्ति उसके नाम हो जाएगी और पिता भी कुछ न कर पाए इस पर चर्चा की। तब तीनों ने मिलकर भगवान सिंह हत्या की योजना बनाई। बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के मुताबिक, एक महीने पहले हत्या की पटकथा लिखी गई। सितंबर में तीनों ने आरोपियों ने हत्या की प्लानिंग शुरू की और मौके की तलाश में जुट गए। इस बीच दोनों के दोस्तों के सामने राजन ने तमंचे का ट्रायल भी किया। देखा कि गोली चल रही है या नहीं। जब गोली सही चली तो फिर 29 नवंबर की रात का समय और नहर पटरी वारदात का स्थान चुना। मगर भगवान सिंह वहां तक कैसे लाया जाए, इसके लिए भूमिका बनाई।

व्हाट्सएप पर कॉल की, मैसेज फोन से डिलीट कर दिए

एसओ अंकुर शर्मा ने आरोपियों के फोन कब्जे में लेने के बाद चेक किए तो सामने आया कि व्हाट्सएप कॉल और मैसेज में ही वारदात से पहले और बाद बातचीत की गई। यशपाल और राजन के बीच व्हाट्सएप कॉलिंग कई बार हुई थी। फोन से मैसेज तो डिलीट कर दिए, लेकिन कॉल की डिटेल नहीं हटा पाए थे। अब पुलिस और जानकारी जुटाने के लिए मोबाइल फोन एफएसएल जांच के लिए भेजेगी।

शेखर राजन को घटनास्थल ले गया और फिर वापस लाया

एसओ अंकुर शर्मा ने बताया कि आरोपी शेखर मोटरसाइकिल पर आरोपी राजन को पहले नहर पटरी पर लेकर गया था। वह कार में सवार हो गया तो पास में ही खड़ा रहा। तब हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया तो फिर उसे बाइक पर घटनास्थल लेकर आया। इसके बाद दोनों यहां से फरार हो गए।

खुद बनना चाहता था मालिक, बहनों को हिस्सा नहीं देना चाहता था

आरोपी यशपाल की दो बहनें दामिनी सिंह और काजल की शादी हो रखी है। दोनों नोएडा और गुरुग्राम में रहती हैं। एक सरकारी शिक्षक तो दूसरी बैंक में अधिकारी के तौर पर तैनात है। आरोपी ये मानता था कि पिता के जीवित रहते हुए बहनों को भी संपत्ति में हिस्सा मिलेगा। इसलिए उसने पिता को रास्ते से हटाकर खुद ही मालिक बनने की ठान ली। करोड़ों की संपत्ति पर खुद ही काबिज होकर बहनों को भी हिस्सा नहीं देना चाहता था। मगर सोचने वाली बात ये है कि जब अकेला बेटा है तो संपति का मालिक तो वही होगा। बहनें अपना करियर बनाने के साथ ही शादी कर घर परिवार बसा चुकी थी। मगर लालच और गलत संगत ने उसे ऐसा बना दिया कि उसने ये तक नहीं सोचा कि वह कदम उठा रहा है।

ये भी पढे़ं...Uttarakhand Weather News:  चार से बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार, प्रदेश भर में सूखी ठंड कर रही परेशान

क्या कहते हैं मनोवैज्ञानिक

कई बार बेटा खुद इतना सक्षम नहीं होता कि ऐसी प्लानिंग कर सके। वह दोस्तों की गलत संगति से प्रभावित होता है। इसे ग्रुप माइंडसेट क्राइम कहा जाता है। जहां दोस्त अपराध को आसान, तेज और लाभदायक बताकर व्यक्ति को ब्रेनवॉश कर देते हैं। अंततः अपराध उसका अपना फैसला बन जाता है। जब किसी बेटे के भीतर संपत्ति पाने की लालसा, पारिवारिक संस्कारों और भावनाओं पर हावी होने लगती है, तो वह अपने ही पिता को प्रतिस्पर्धी मानने लगता है। इस मानसिक स्थिति को पैरासाइटिक ग्रीड सिंड्रोम कहा जाता है, जिसमें व्यक्ति अपने ही परिवार को दुश्मन की तरह देखने लगता है। - पूजा ठाकुर, मनोवैज्ञानिक

 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed