सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Cyber criminals hacking mobile phones by sending online wedding invitation cards Roorkee Uttarakhand news

सावधान: जरा संभल जाइये...कहीं शादी की दावत खाए बिना न देना पड़ जाए शगुन, इस तरह मोबाइल हैक कर रहे साइबर ठग

राजीव नामदेव, संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की (लक्सर) Published by: रेनू सकलानी Updated Wed, 12 Nov 2025 01:16 PM IST
सार

साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। शादियों के सीजन में ऑनलाइन निमंत्रण पत्र भेजकर भी अब ठगी के मामले सामने आ रहे हैं।

विज्ञापन
Cyber criminals hacking mobile phones by sending online wedding invitation cards Roorkee Uttarakhand news
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सावधान...यदि आपको मोबाइल फोन पर ऑनलाइन शादी का निमंत्रण पत्र मिले तो जरा संभल जाइये। कहीं ऐसा न हो कि बिना शादी की दावत खिलाए ही आपसे शगुन वसूल लिया जाए। इन दिनों शादियों के सीजन में साइबर ठग ऑनलाइन शादी कार्ड के रूप में एपीके फाइल भेजकर लोगों के मोबाइल फोन हैक करके उन्हें चूना लगा रहे हैं।

Trending Videos

कुछ समय में व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम से ऑनलाइन निमंत्रणपत्र भेजने का चलन तेजी से बढ़ा है। लोग अब न केवल दूसरे शहरों में रहने वाले बल्कि आसपास रहने वाले परिचित और रिश्तेदारों को भी मोबाइल फोन पर ऑनलाइन ही निमंत्रणपत्र भेजकर आयोजनों में आमंत्रित कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

ऐसे में ठगी के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे साइबर ठग भी इसका फायदा उठाते हुए शादी के निमंत्रणपत्र की सूरत में एपीके फाइल व्हाट्सएप गु्रप और निजी नंबर पर भेजकर लोगाें का मोबाइल फोन हैक कर रहे हैं। फोन हैक कर साइबर ठग बैंक खाते से पैसे निकालने के साथ ही फोन में मौजूद व्यक्तिगत जानकारी व फोटो, वीडियो आदि भी चोरी कर रहे हैं।

मामला 1-
नगर निवासी व्यापारी के मोबाइल फोन पर आए शादी के निमंत्रणपत्र के रूप में आई एपीके फाइल को खोलते ही उनका फोन हैक हो गया। इसके बाद साइबर ठगों ने उनके यूपीआई अकाउंट से 6500 रुपये निकाल लिए।

मामला 2 -
स्थानीय युवक को मोबाइल फोन एपीके फाइल से हैक कर साइबर अपराधियों ने उसके नंबर से आपत्तिजनक फोटो कई व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट की। मामले में शिकायत होने पर युवक को पुलिस के समक्ष शिकायकर्ताओं से माफी मांगनी पड़ी।

ये बरतें सावधानी

-शादी के निमंत्रण की फाइल पीडीएफ होने पर ही ओपन करें।

-एपीके फाइल ओपन न करें

-एपीके फाइल तत्काल डिलीट कर दें।

-अनजान लिंक पर क्लिक न करें।

-एपीके फाइल डाउनलोड होने पर अकाउंट के पासवर्ड बदल लें।

-फोन या अकाउंट हैक होने पर साइबर पुलिस की मदद लें।

ये भी पढ़ें...Delhi Blast:  आतंकियों के कदमों के निशां का पीछा कर उत्तराखंड भी पहुंचती रहीं एजेंसियां, पकड़े गए संदिग्ध आतंकी

पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाकर लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। एपीके फाइल और अनजान नंबर से आने वाले लिंक पर क्लिक करने से बचें। -राजीव रौथाण, प्रभारी निरीक्षक, लक्सर कोतवाली

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed