{"_id":"6916f64932b9f8ad6f044cc8","slug":"dehradun-crime-news-fraudster-arrested-from-dubai-carrying-a-reward-of-rs-50-000-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: दुबई से गिरफ्तार हुआ 50 हजार का इनामी ठग, सीबीसीआईडी की टीम आरोपी को लेकर उत्तराखंड पहुंची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: दुबई से गिरफ्तार हुआ 50 हजार का इनामी ठग, सीबीसीआईडी की टीम आरोपी को लेकर उत्तराखंड पहुंची
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Fri, 14 Nov 2025 03:02 PM IST
विज्ञापन
(सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
पचास हजार का इनामी ठग दुबई से गिरफ्तार हुआ है। सीबीसीआईडी की टीम प्रत्यर्पित ठग जगदीश चंद पुनेठा को लेकर उत्तराखंड पहुंची है। वर्ष 2021 में पिथौरागढ़ थाने में आरोपी पुनेठा और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपी ने करोड़ों रुपए की संपत्ति भी बनाई है।
Trending Videos
ये भी पढे़ं...Uttarakhand: भूंकप से बचाव के लिए कल होगी प्रदेश भर में मॉक ड्रिल, आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने के निर्देश
विज्ञापन
विज्ञापन
सीबीसीआईडी ने सीबीआई के माध्यम से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया था। इंटरपोल ने आबुधाबी में पुनेठा को गिरफ्तार किया, जिसके बाद एएसपी मनोज ठाकुर की टीम आरोपी को लेकर पहुंची। एडीजी कानून व्यवस्था डॉ वी मुरुगेशन ने इस संबंध में जानकारी दी।