{"_id":"6916dd01239841070f0d1e87","slug":"dehradun-lawyers-staged-a-road-blockade-protesting-demanding-chambers-read-all-updates-in-hindi-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: वकीलों ने किया चक्काजाम...सिविल कैंपस में रैन बसेरा बनाए जाने का विरोध, चेंबर की मांग पर अड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: वकीलों ने किया चक्काजाम...सिविल कैंपस में रैन बसेरा बनाए जाने का विरोध, चेंबर की मांग पर अड़े
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Fri, 14 Nov 2025 01:53 PM IST
विज्ञापन
देहरादून के वकील सड़कों पर उतरे
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
वकीलों ने सिविल कैंपस में रैन बसेरा बनाए जाने के विरोध और चेंबर की मांग के लिए आज शुक्रवार को चौथे दिन भी हरिद्वार रोड पर चक्का जाम किया। गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान विधायक प्रीतम सिंह भी उनके बीच पहुंचे और मांगों पर समर्थन जताया। विधायक प्रीतम बार के मेंबर भी हैं।
Trending Videos
देहरादून बार एसोसिएशन ने आज शुक्रवार को भी साढ़े तीन घंटे चक्का जाम रखने की घोषणा की थी। दूसरी ओर लगातार हरिद्वार रोड बंद होने से आसपास के रास्तों पर रूट डायवर्जन के चलते वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ रहा है। अधिवक्ताओं ने सड़क पर बैठकर विरोध जताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढे़ं...Chamoli: भारत-तिब्बत के बीच व्यापार का गवाह गौचर मेला, 1943 से शुरू हुआ, अब नमो मंत्र से बनेगी राष्ट्रीय पहचान
धरना स्थल पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल और सचिव राजबीर सिंह बिष्ट के अलावा उत्तराखंड बार काउंसिल के चेयरमैन राकेश गुप्ता, बार काउंसिल के सदस्य एमएम लाम्बा समेत तमाम वकील नेता मौजूद रहे। एसोसिएशन के सचिव राजबीर सिंह बिष्ट ने कहा कि जब तक प्रशासन उनकी मांग को अनसुना करता रहेगा, बार प्रदर्शन की समय-सीमा बढ़ाते रहेंगे।