{"_id":"69161dc01b9cd9fb9403ee22","slug":"dehradun-literature-festival-2025-there-will-be-brainstorming-on-literature-cinema-and-society-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun Literature Festival: दून में शुक्रवार से जुटेंगे दिग्गज...साहित्य, सिनेमा और समाज पर होगा मंथन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun Literature Festival: दून में शुक्रवार से जुटेंगे दिग्गज...साहित्य, सिनेमा और समाज पर होगा मंथन
संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:36 PM IST
सार
डीडीएलएफ एक ऐसा मंच बन चुका है जो संवाद, सहानुभूति और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करता है।
विज्ञापन
देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल
- फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल (डीडीएलएफ) के सातवें संस्करण का आज शुभारंभ होगा। तीन दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल में साहित्य, सिनेमा और समाज पर मंथन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, नंदिता दास, शेफाली शाह, शोभा डे, आदिल हुसैन, जया किशोरी, विशाल, रेखा भारद्वाज, उषा उत्थप समेत कई दिग्गज शामिल होंगे।
Trending Videos
डीडीएलएफ के संस्थापक सम्रांत विरमानी ने बताया, यह फेस्टिवल 14 से 16 नवंबर तक दून इंटरनेशनल स्कूल, सिटी कैंपस में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष की थीम वसुधैव कुटुंबकम–वॉइसेस ऑफ यूनिटी है, जो विविध विचारों, अभिव्यक्तियों और संवादों के माध्यम से एकता की भावना का संदेश देती है। फेस्टिवल एक बार फिर साहित्य, सिनेमा, संगीत, खान-पान, संस्कृति, इतिहास और प्रदर्शन कला का संगम बनने जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Dehradun: ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल के 12वां वार्षिक समारोह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हुए शामिल
कहा, डीडीएलएफ एक ऐसा मंच बन चुका है जो संवाद, सहानुभूति और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करता है। हमारा उद्देश्य युवाओं को मोबाइल और कंप्यूटर की डिजिटल दुनिया से बाहर निकलकर वास्तविक दुनिया, विचारों, पुस्तकों और मानवीय जुड़ाव की दुनिया से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है। फेस्टिवल निदेशक सौम्या कुलश्रेष्ठ ने कहा, इस वर्ष का फेस्टिवल इतिहास, सिनेमा, संगीत, कविता, खान-पान, पर्यावरण, व्यक्तिगत कथाओं और वैश्विक संवादों से परिपूर्ण है। वहीं, रजत जयंती के उपलक्ष्य पर डीडीएलएफ राज्य की समृद्ध संस्कृति को विशेष रूप से प्रदर्शित करेगा।