{"_id":"6804ef54fadf3f23830f6e65","slug":"dehradun-news-chhattisgarh-couple-committed-suicide-by-hanging-themselves-in-building-labour-house-2025-04-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: छत्तीसगढ़ के मजदूर दंपती की संदिग्ध हालात में मौत, निर्माणाधीन भवन में फंदे पर लटके मिले शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: छत्तीसगढ़ के मजदूर दंपती की संदिग्ध हालात में मौत, निर्माणाधीन भवन में फंदे पर लटके मिले शव
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Sun, 20 Apr 2025 06:33 PM IST
सार
Dehradun News: पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि एक दंपती ने फांसी लगा ली है। दोनों के शव छत के पाइप से लटके मिले।
विज्ञापन
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
प्रेमनगर के एक निर्माणाधीन मकान में मजदूर दंपती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दोनों के शव कमरे में लगे एक पाइप से बंधे फंदों पर लटके मिले। कमरा अंदर से बंद था। लिहाजा, पुलिस प्राथमिक तौर पर आत्महत्या मान रही है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
Trending Videos
एसओ प्रेमनगर मोहन सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त छत्तीसगढ़ के जिला कबीरधाम के रहने वाले भास्कर लाल (28) और उनकी पत्नी जनिक गौड़ (26) के रूप में हुई है। भास्कर लाल यहां ग्राफिक एरा अस्पताल के पास बन रहे एक भवन में डेढ़ माह से काम कर रहे थे। रोज काम निपटाने के बाद वह पत्नी के साथ इस मकान में ही मजदूरों के लिए कमरे में सोते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पास में ही कई कमरों में अन्य मजदूर भी रहते हैं। एसओ ने बताया कि रविवार सुबह करीब नौ बजे तक जब भास्कर लाल और उनकी पत्नी बाहर नहीं निकले तो अन्य श्रमिकों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
Dehradun: छात्र की मौत के मामले में नया मोड़...फिल्मों की तर्ज पर मौत का खेल खेलने में दोस्त से लगी थी गोली
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो पता चला कि दोनों कमरे के अंदर लगे पाइप पर फंदे से लटक रहे हैं। दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दंपती के परिवारवालों को सूचना दे दी गई है। परिवार के आने के बाद ही दोनों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। अब तक की जांच में यह आत्महत्या का ही मामला लग रहा है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी तस्वीर साफ हो जाएगी। साथी मजदूरों ने बताया है कि दंपती का किसी से कोई विवाद भी नहीं था। एक दो दिन से वह कम बात कर रहे थे। हालांकि, कभी उन्होंने किसी को अपनी किसी समस्या के बारे में भी नहीं बताया। एसओ ने बताया कि निर्माणाधीन मकान के मालिक से भी जानकारी की जा रही है।