{"_id":"691348e1d22fef60ff0fd878","slug":"delhi-blast-chamoli-administration-on-alert-after-delhi-blast-tightens-security-in-badrinath-2025-11-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi Blast: दिल्ली में ब्लास्ट के बाद चमोली प्रशासन अलर्ट, बदरीनाथ धाम में बम निरोधक दस्ता तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Blast: दिल्ली में ब्लास्ट के बाद चमोली प्रशासन अलर्ट, बदरीनाथ धाम में बम निरोधक दस्ता तैनात
संवाद न्यूज एजेंसी, बदरीरनाथ/गोपेश्वर
Published by: अलका त्यागी
Updated Tue, 11 Nov 2025 08:04 PM IST
सार
बदरीनाथ धाम में बम निरोधक दस्ता और असम राइफल को तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा ज्योतिर्मठ क्षेत्र में भी बम निरोधक दस्ता पुलिस के साथ चेकिंग अभियान चला रहे हैं।
विज्ञापन
बदरीनाथ धाम में सुरक्षाकर्मी तैनात
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली में सोमवार शाम को हुए धमाके के बाद से चमोली में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मंगलवार को बदरीनाथ धाम में असम राइफल, बम निरोधक दस्ता, पुलिस और एसडीआरएफ ने संयुक्त सुरक्षा ड्रिल की। साथ ही जिले में सभी जगह पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।
Trending Videos
पुलिस ने सोमवार देर रात से ही जिले के प्रवेश द्वार गैरसैंण, ग्वालदम, मंडल रोड व गौचर में सघन चेकिंग शुरू कर दिया था। वहीं मंगलवार को बदरीनाथ धाम में बम निरोधक दस्ता और असम राइफल को तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा ज्योतिर्मठ क्षेत्र में भी बम निरोधक दस्ता पुलिस के साथ चेकिंग अभियान चला रहे हैं। इसके अलावा जिले के प्रेवश द्वार पर भी बम निरोधक दस्ता तैनात कर चेकिंग की जा रही है। हाईवे पर भी पुलिस अलर्ट मोड में है और जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand: द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट 18 को होंगे बंद, ओंकारेश्वर के लिए प्रस्थान करेगी डोली
एसपी सुरजीत सिंह पंवार का कहना है कि चेकिंग अभियान का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करना है, ताकि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु जिले की सीमा में प्रवेश न कर सके। धार्मिक और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।