विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Former IAS Ram Vilas Yadav built 2600 percent more assets than his income in three years

हैरतअंगेज: पूर्व आईएएस रामविलास यादव ने तीन साल में खड़ी कर दी आय से 2600 फीसदी अधिक संपत्ति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Fri, 19 Aug 2022 01:50 AM IST
सार

पूर्व आईएएस रामविलास यादव का ज्यादातर कार्यकाल उत्तर प्रदेश में रहा है। वह 2017 में देहरादून आए और समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी देख रहे थे। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच की सिफारिश की थी।

Former IAS Ram Vilas Yadav built 2600 percent more assets than his income in three years
पूर्व आईएएस रामविलास यादव - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

पूर्व आईएएस रामविलास यादव ने तीन साल में अपनी आय से 2600 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित कर ली थी। संपत्तियों के इस ब्योरे को विजिलेंस ने 2500 पन्नों में लिखकर कोर्ट में प्रस्तुत किया है। अब कोर्ट इस पर संज्ञान लेकर आरोप तय कर ट्रायल शुरू करेगा।



पूर्व आईएएस रामविलास यादव का ज्यादातर कार्यकाल उत्तर प्रदेश में रहा है। वह 2017 में देहरादून आए और समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी देख रहे थे। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच की सिफारिश की थी। जांच के बाद 2022 में उनके खिलाफ विजिलेंस देहरादून सेक्टर में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसके बाद रामविलास यादव बुलाने पर भी विजिलेंस के पास नहीं आए तो 23 जून को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। तब से वह जेल में ही बंद हैं।


विजिलेंस अधिकारियों के मुताबिक इन तीन वर्षों में रामविलास यादव की संपत्ति गुणात्मक ढंग से बढ़ी है। उनकी आय से जब संपत्तियों की तुलना की गई तो यह करीब 2600 फीसदी यानी तकरीबन 27 गुना अधिक निकली। उनकी पत्नी के नाम पर स्कूल, पैतृक गांव में मकान, जमीन, देहरादून में संपत्तियां, लखनऊ में कई संपत्तियां शामिल हैं।

आठ संपत्तियां बना ली थी देहरादून में 

संयुक्त राज्य में रामविलास यादव देहरादून में तैनात नहीं रहे हैं। वह केवल यहां पांच साल रहे और गत जून में सेवानिवृत्त हो गए। इस दौरान उन्होंने यहां भी संपत्तियां अर्जित कर लीं। ये सारी संपत्तियां उनके रिश्तेदारों के नाम पर हैं। इनका विवरण भी उनसे मांगा गया था, लेकिन उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी थी। 

पत्नी की गिरफ्तारी भी संभव 

इस मामले में उनकी पत्नी के नाम पर बहुत सी संपत्तियां होने का पता चला था। विजिलेंस ने उनकी पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाना चाहा तो वह पेश नहीं हुईं। इस पर पिछले दिनों उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, विजिलेंस जल्द ही यादव की पत्नी को भी गिरफ्तार कर सकती है। एक माह के भीतर उनके खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल किए जाने की संभावना है। विजिलेंस ने उनकी संपत्तियों और आय से संबंधित सारा ब्योरा खंगाल लिया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें