सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand Congress New President Ganesh Godiyal will announce new team for Mission 2027

Uttarakhand Congress: मिशन 2027 के लिए गोदियाल करेंगे नई टीम का एलान, वरिष्ठ नेताओं संग बैठक कर लेंगे सुझाव

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: देहरादून ब्यूरो Updated Wed, 12 Nov 2025 08:29 PM IST
सार

राज्य गठन के बाद गणेश गोदियाल को दूसरी बार पार्टी हाईकमान ने उत्तराखंड कांग्रेस की बागडोर सौंपी है।

विज्ञापन
Uttarakhand Congress New President Ganesh Godiyal will announce new team for Mission 2027
गणेश गोदियाल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए नई टीम का एलान कर सकते हैं। जल्द ही वे इस संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर नई टीम पर सुझाव लेंगे।

Trending Videos


राज्य गठन के बाद गणेश गोदियाल को दूसरी बार पार्टी हाईकमान ने उत्तराखंड कांग्रेस की बागडोर सौंपी है। वर्ष 2021 के बाद गोदियाल व करन माहरा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी संभाल कर काम तो किया, लेकिन अपनी टीम नहीं बना पाए। 2002 से 2021 तक हरीश रावत, यशपाल आर्य, किशोर उपाध्याय, प्रीतम सिंह ने अध्यक्ष की जिम्मेदारी को संभाला। इन नेताओं ने अपने कार्यकाल में अपनी टीम खड़ी की। 2021 से 2022 तक पार्टी हाईकमान ने पहली बार गणेश गोदियाल को अध्यक्ष की कमान सौंपी। इस कार्यकाल में उन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी में किसी तरह का बदलाव नहीं किया। कार्यकारिणी में जो नेता थे, उन्हीं से काम लिया। इसके बाद 2022 के बाद करन माहरा को अध्यक्ष बनाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


गणेश गोदियाल को फिर उत्तराखंड कांग्रेस की कमान: हरक और प्रीतम को बड़ी जिम्मेदारी, जिला अध्यक्षों की भी घोषणा

उन्होंने अपनी टीम बनाने के लिए प्रदेश कार्यकारिणी का प्रस्ताव केंद्रीय नेतृत्व को भेजा। लेकिन साढ़े तीन साल से अधिक के कार्यकाल में टीम बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। लिहाजा विधानसभा व लोकसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने कुछ जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति की। इस पर विवाद होने से प्रदेश प्रभारी शैलजा ने नियुक्तियों को निरस्त कर दिया। गोदियाल के सामने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए संगठन को मजबूत कर कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने की बड़ी जिम्मेदारी है। इसके लिए उन्हें ऊर्जावान टीम की जरूरत होगी।

संगठन में जहां-जहां कमी है उसे दूर किया जाएगा। नई टीम बनाने पर जल्द ही पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सुझाव लिए जाएंगे। पार्टी हाईकमान के सहमति से संगठन व पार्टी के हित में जो करना है वह करेंगे।
-गणेश गोदियाल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed