{"_id":"692dfab239a658555606dfa7","slug":"mussoories-mall-road-will-remain-a-no-wedding-zone-sdm-dehradun-news-c-5-1-drn1046-847296-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"नो वेडिंग जोन रहेगी मसूरी की मालरोड : एसडीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नो वेडिंग जोन रहेगी मसूरी की मालरोड : एसडीएम
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम राहुल आनंद ने टीवीसी की बैठक कर कहा कि मालरोड़ पर किसी भी प्रकार की पटरी लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जो पटरी व्यवसायी चिह्नित किए गए हैं उनके लिए वेडिंग जोन चिह्नित किए गए हैं। मालरोड नो वेडिंग जोन रहेगी।
नगर पालिका सभागार में बैठक में एसडीएम राहुल आनंद ने कहा कि मालरोड में किसी भी दशा में पटरी लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वेडिंग जोन के लिए उन्होंने लोगों से सुझाव भी मांगे। कहा कि कोई उचित स्थान मिलने पर उस पर वेडिंग जोन बनाने पर विचार किया जाएगा। एसडीएम राहुल आनंद ने कहा कि चिह्नित वेंडिंग जोन पर आपत्ति के लिए लोगों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। 9 या 10 दिसबंर को टीवीसी की बैठक आयोजित कर सूची फाइनल कर ली जाएगी।
103 लोगों को चिह्नित कर लिया गया है। 72 लोगों के लिए जगह का चिह्नीकरण भी किया गया है। कहा कि लंढौर रोड, अटल उद्यान, मसूरी झील सहित अन्य स्थानों पर कहीं भी जगह मिलेगी तो वहां भी लोगों के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान, ईओ तनवीर मारवाह, टीएस अनिरुद्ध सिंह चौधरी, अजय भार्गव, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
नगर पालिका सभागार में बैठक में एसडीएम राहुल आनंद ने कहा कि मालरोड में किसी भी दशा में पटरी लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वेडिंग जोन के लिए उन्होंने लोगों से सुझाव भी मांगे। कहा कि कोई उचित स्थान मिलने पर उस पर वेडिंग जोन बनाने पर विचार किया जाएगा। एसडीएम राहुल आनंद ने कहा कि चिह्नित वेंडिंग जोन पर आपत्ति के लिए लोगों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। 9 या 10 दिसबंर को टीवीसी की बैठक आयोजित कर सूची फाइनल कर ली जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
103 लोगों को चिह्नित कर लिया गया है। 72 लोगों के लिए जगह का चिह्नीकरण भी किया गया है। कहा कि लंढौर रोड, अटल उद्यान, मसूरी झील सहित अन्य स्थानों पर कहीं भी जगह मिलेगी तो वहां भी लोगों के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान, ईओ तनवीर मारवाह, टीएस अनिरुद्ध सिंह चौधरी, अजय भार्गव, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा आदि मौजूद रहे।