{"_id":"683a8d8ecec6cfbaa00377d9","slug":"rajasthan-couple-dies-under-suspicious-circumstances-in-rented-house-in-dehradun-2025-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: किराये के मकान में राजस्थान के दंपती की संदिग्ध हालात में मौत, आत्महत्या की बात आ रही सामने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: किराये के मकान में राजस्थान के दंपती की संदिग्ध हालात में मौत, आत्महत्या की बात आ रही सामने
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Sat, 31 May 2025 10:35 AM IST
सार
अजबपुर कलां की रहने वाली ज्योति शर्मा ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके रेलवे पटरी के पास स्थित मकान में राजस्थान के रहने वाले रुपेश और उनकी पत्नी रेशमा की तबीयत रखाब हो रही है।
विज्ञापन
- फोटो : Istock(प्रतीकात्मक तस्वीर)
विज्ञापन
विस्तार
नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहे राजस्थान के दंपती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इनमें से महिला ने एंबुलेंस आने से पहले घर पर और पुरुष ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। शुरुआती पड़ताल में पुलिस इसे जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला बता रही है। मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।
Trending Videos
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अजबपुर कलां की रहने वाली ज्योति शर्मा ने पुलिस को सूचना दी थी। उन्होंने बताया था कि उनके रेलवे पटरी के पास स्थित मकान में उदयपुर राजस्थान के रहने वाले रुपेश पत्नी रेशमा के साथ किराए पर रहते थे। इन दोनों की शुक्रवार सुबह अचानक तबीयत खराब होने लगी। उन्होंने एंबुलेंस को फोन किया तो उसके पहुंचने से पहले ही रेशमा ने दम तोड़ दिया। इसके बाद रुपेश को दून अस्पताल पहुंचाया गया। यहां रुपेश की भी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तो मकान में महिला की लाश पड़ी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Ankita Murder Case: उम्रकैद की सजा मिलने के बाद हंसते हुए कोर्ट से निकला सौरभ, हाथ उठाकर लोगों को देखा, वीडियो
आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया है कि यह दंपती करीब 15 दिन पहले ही इस मकान में रहने के लिए आया था। इससे पहले वह दीपनगर में ही एक दूसरे मकान में रहते थे। दोनों एक होटल में सफाई कर्मचारी थे। अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था। एसएसपी ने बताया कि अब तक की जांच में यही बात सामने आ रही है कि दोनों ने विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। दोनों के फोन नंबर की जांच की जा रही है। इसके अलावा उनके कार्यस्थल पर भी लोगों से पूछताछ की जा रही है।