{"_id":"692e9b12d4a80c58c1097fe3","slug":"rare-hawfinch-bird-spotted-in-corbett-tiger-reserve-dehradun-news-in-hindi-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: कार्बेट टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ हॉफिंच पक्षी, इससे पहले केवल दो बार ही पीओके में रिपोर्ट हुआ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: कार्बेट टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ हॉफिंच पक्षी, इससे पहले केवल दो बार ही पीओके में रिपोर्ट हुआ
विजेंद्र श्रीवास्तव, अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:42 PM IST
सार
कार्बेट टाइगर रिजर्व में बेहद दुर्लभ हॉफिंच पक्षी दिखाई देना एक अच्छा संकेत है। इससे पहले अस्सी और नब्बे के दशक में पीओके में ही यह दुर्लभ पक्षी रिपोर्ट हुआ था।
विज्ञापन
दुर्लभ हॉफिंच पक्षी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कार्बेट टाइगर रिजर्व में बेहद दुर्लभ हॉफिंच पक्षी देखा गया है। वन विभाग का दावा है कि इससे पहले वह केवल दो बार ही पीओके में रिपोर्ट हुआ है। पक्षी को देखे जाने को जैव विविधता की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।कार्बेट टाइगर रिजर्व जैव विविधता से भरपूर रहा है। यहां पर पिछले महीने ताइवान का एक ग्रुप आया था, उनके साथ बर्ड वॉचर भी थे।
Trending Videos
इन्होंने 22 नवंबर को ढेला रेंज के पास हॉफिंच पक्षी को देखा। इसके बाद जानकारी वन महकमे को मिली। कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला ने बताया कि यह जानकारी मिलने के बाद अगले दिन ही तत्काल विशेषज्ञ टीम नेचुरलिस्ट मनोज शर्मा के साथ भेजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Uttarakhand Weather News: चार से बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार, प्रदेश भर में सूखी ठंड कर रही परेशान
जहां पर पक्षी होने की सूचना दी गई थी, यह पक्षी वहीं पर दिखाई दिया है। टीम ने उसके फोटोग्राफ को खींचने के साथ अन्य डिटेल को जुटाया है। निदेशक बडोला कहते हैं कि इससे पहले यह पक्षी केवल दो बार ही अस्सी और नब्बे के दशक में पीओके में ही रिपोर्ट हुआ था। कार्बेट टाइगर रिजर्व में दिखाई देना एक अच्छा संकेत है।