{"_id":"6916cb420c6cea4056099db1","slug":"three-luxury-cars-caught-fire-parked-on-the-roadside-in-patel-nagar-dehradun-news-in-hindi-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: सड़क किनारे खड़ी तीन लग्जरी गाड़ियों में लगी आग, पटेल नगर थाना क्षेत्र की घटना, CCTV खंगाल रही पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: सड़क किनारे खड़ी तीन लग्जरी गाड़ियों में लगी आग, पटेल नगर थाना क्षेत्र की घटना, CCTV खंगाल रही पुलिस
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Fri, 14 Nov 2025 12:08 PM IST
सार
राजधानी के पटेल नगर क्षेत्र में तीन गाड़ियों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीनों वाहन बुरी तरह जल चुके थे।
विज्ञापन
कार में लगी आग (प्रतीकात्मक)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देहरादून शहर के पटेल नगर थाना क्षेत्र में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रोड किनारे खड़ी तीन लग्जरी कारों में अचानक भीषण आग लग गई। घटना देर रात करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है।
Trending Videos
आग इतनी तेज़ी से फैली कि देखते ही देखते तीनों गाड़ियां आग की लपटों में घिर गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीनों वाहन बुरी तरह जल चुके थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Chamoli: भारत-तिब्बत के बीच व्यापार का गवाह गौचर मेला, 1943 से शुरू हुआ, अब नमो मंत्र से बनेगी राष्ट्रीय पहचान
पटेल नगर के थाना अध्यक्ष चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी है, या फिर इसके पीछे कोई शरारती तत्व का हाथ है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।