{"_id":"6914297c3a593b696f0edca0","slug":"tomatoes-and-potatoes-become-more-expensive-as-wedding-season-begins-dehradun-uttarakhand-news-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: शादियों का सीजन शुरू होते ही महंगा हुआ टमाटर...आलू के भी दाम बढ़ने से बिगड़ा रसोई का बजट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: शादियों का सीजन शुरू होते ही महंगा हुआ टमाटर...आलू के भी दाम बढ़ने से बिगड़ा रसोई का बजट
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:07 PM IST
सार
शादियों का सीजन शुरू होते ही टमाटर महंगा हो गया। आलू के भी दाम बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ गया।
विज्ञापन
टमाटर।
विज्ञापन
विस्तार
शादियों का सीजन शुरू होते ही टमाटर के दाम में भी तेजी आई है। दो दिन में ही टमाटर 20 रुपये तक महंगा हुआ है। इसके साथ ही आलू के दाम में भी पांच रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इससे लोगों का रसोई का बजट बिगड़ गया है। राजधानी दून में सहालग शुरू होते ही सब्जियों की मांग बढ़ी है।
Trending Videos
इसके चलते दो दिन पहले 30 रुपये प्रतिकिलो तक बिक रहा टमाटर 50 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गया है। वहीं, आलू भी 20 रुपये से बढ़कर 25 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गया है। व्यापारी तसलीम अहमद ने बताया कि शादी में मांग बढ़ने से टमाटर के दाम बढ़े हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढे़ं...Delhi Blast: आतंकियों के कदमों के निशां का पीछा कर उत्तराखंड भी पहुंचती रहीं एजेंसियां, पकड़े गए संदिग्ध आतंकी
इसके अलावा आलू की फसल देरी से आने से इसके दामों में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, भिंडी 60 रुपये, करेला 60 रुपये, मटर 120 रुपये किलो बिक रही है। इससे महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है।