{"_id":"692e8218d1ad33e9f9015a00","slug":"uttarakhand-congress-discussion-with-high-command-on-the-strategy-for-the-2027-assembly-elections-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: हाईकमान के साथ 2027 के विस चुनाव की रणनीति पर मंथन, नई दिल्ली में हुई बैठक में लिया गया फीडबैक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: हाईकमान के साथ 2027 के विस चुनाव की रणनीति पर मंथन, नई दिल्ली में हुई बैठक में लिया गया फीडबैक
संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:44 AM IST
सार
हाईकमान की बैठक में प्रदेश नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रोडमैप तैयार कर काम करने को कहा। जनहित के मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओं को आम लोगों के बीच पहुंच बनाने के लिए कहा गया।
विज्ञापन
कांग्रेस हाईकमान की बैठक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड में 2027 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर कांग्रेस हाईकमान ने मंथन शुरू कर दिया है। सोमवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व नेता विपक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश नेताओं के साथ बैठक कर तैयारियों पर फीडबैक लिया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे व राहुल गांधी ने राज्य के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
Trending Videos
पार्टी के शीर्ष नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से राज्य में पार्टी की गतिविधियों व कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली। खरगे व राहुल गांधी ने प्रदेश नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रोडमैप तैयार कर काम करने को कहा। जनहित के मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओं को आम लोगों के बीच जाना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढे़ं...Uttarakhand Weather News: चार से बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार, प्रदेश भर में सूखी ठंड कर रही परेशान
प्रदेश के सभी नेताओं की पार्टी कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए। चुनाव के लिए प्रत्येक बूथ को मजबूत करने की रणनीति पर काम किया जाए। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन पर चर्चा की गई। शीर्ष नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व अन्य नेताओं को निर्देश दिए कि पीसीसी के अलावा अन्य कमेटियों के गठन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाएगी।