{"_id":"692dc8761347473fd6085426","slug":"uttarakhand-contract-of-guest-teacher-accused-of-molestation-in-chamoli-terminated-also-accused-of-child-abu-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: चमोली में छेड़खानी के आरोपी अतिथि शिक्षक का अनुबंध समाप्त, बालक के साथ शोषण का भी आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: चमोली में छेड़खानी के आरोपी अतिथि शिक्षक का अनुबंध समाप्त, बालक के साथ शोषण का भी आरोप
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Mon, 01 Dec 2025 10:26 PM IST
सार
अभिभावकों की ओर से दर्ज शिकायत पर विभागीय अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से प्रकरण में अनुशासनात्मक कार्रवाई कर आरोपी अतिथि शिक्षक का अनुबंध रद्द कर उन्हें सेवा से हटा दिया है।
विज्ञापन
- फोटो : freepik.com
विज्ञापन
विस्तार
चमोली के एक इंटर कॉलेज में छात्रा से छेड़खानी के मामले में आरोपी अतिथि शिक्षक युनुस अंसारी का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है। दशोली विकासखंड के एक इंटर कॉलेज में राजनीति विज्ञान के अतिथि प्रवक्ता युनूस अंसारी पर 12वीं की एक छात्रा से छेड़खानी और सातवीं कक्षा के बालक के साथ शोषण का आरोप लगा है।
Trending Videos
अभिभावकों की ओर से दर्ज शिकायत पर विभागीय अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से प्रकरण में अनुशासनात्मक कार्रवाई कर आरोपी अतिथि शिक्षक का अनुबंध रद्द कर उन्हें सेवा से हटा दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
UKSSSC Paper Leak: सुमन की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने बॉबी पंवार को बुलाया, नौ घंटे की पूछताछ
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आरोपी शिक्षक वर्ष 2015 में नियुक्त हुआ था। हाल ही प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विद्यालयी स्तर पर विद्यालय प्रबंधन समिति व अभिभावक संघ की बैठक बुलाई गई। जिसके आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उच्चस्तर पर की गई।
राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था में अनुशासनहीनता, छेड़छखानी या बच्चों की सुरक्षा से जुड़े अपराधों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्कूल स्तर पर निगरानी एवं सुरक्षा प्रोटोकॉल को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।
-डॉ. धन सिंह रावत, शिक्षा मंत्री