न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नारायणबगड़ (चमोली)
Published by: अलका त्यागी
Updated Wed, 02 Dec 2020 08:17 PM IST
उत्तराखंड के चमोली जिले के नारायणबगड़ स्थित चलियापानी गांव में बुधवार सुबह एक मकान भरभराकर गिर गया। हादसे में तीन साल की बच्ची जिंदा दफन हो गई। जबकि बच्ची की मां को गंभीर घायल होने पर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद से पूर क्षेत्र में मातम पसरा है।
नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव ने बताया कि चलियापानी गांव में दर्शन सिंह का पुराना (पठाल वाला) दो मंजिला मकान था। बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे अचानक पूरा मकान एक साथ भरभराकर गिर गया।
हादसे के समय उनकी बहु वर्षा देवी (30) नाश्ता बना रही थी। जबकि नातिन मिष्ठी (03) घर के बाहर खेलने के बाद उसी समय घर के अंदर आई थी। इसी दौरान पूरा मकान भरभराकर गिर गया।
चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने मुश्किल से मलबे में दबी वर्षा देवी को बाहर निकाला और फिर बच्ची मिष्ठी को निकालने का प्रयास किया, लेकिन जब तक वे मलबा हटाते तीन साल की मिष्ठी दम तोड़ चुकी थी।
ग्रामीण घायल वर्षा देवी को उपचार के लिए पीएचसी नारायणबगड़ ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव, पटवारी राजेश्वरी रावत, पुलिस चौकी प्रभारी विनोद चौरसिया, कांस्टेबल उमेश डोभाल व संतोष मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है।
विस्तार
उत्तराखंड के चमोली जिले के नारायणबगड़ स्थित चलियापानी गांव में बुधवार सुबह एक मकान भरभराकर गिर गया। हादसे में तीन साल की बच्ची जिंदा दफन हो गई। जबकि बच्ची की मां को गंभीर घायल होने पर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद से पूर क्षेत्र में मातम पसरा है।
नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव ने बताया कि चलियापानी गांव में दर्शन सिंह का पुराना (पठाल वाला) दो मंजिला मकान था। बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे अचानक पूरा मकान एक साथ भरभराकर गिर गया।
हादसे के समय उनकी बहु वर्षा देवी (30) नाश्ता बना रही थी। जबकि नातिन मिष्ठी (03) घर के बाहर खेलने के बाद उसी समय घर के अंदर आई थी। इसी दौरान पूरा मकान भरभराकर गिर गया।