न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal
Updated Wed, 21 Jul 2021 03:38 PM IST
उत्तराखंड में लगातार पांचवें दिन आज बुधवार को भी लगभग सभी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होने का सिलसिला जारी है। इससे एक ओर जहां मौसम सुहावना हो गया है। वहीं लोगों को जलभराव, भूस्खलन और मार्ग बंद होने के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मसूरी में देर रात से बारिश हो रही है। घना कोहरा भी छाया हुआ है।
Uttarkashi: बादल फटने से तीन लोग जिंदा दफन, सुबह दिखा भयावह मंजर, देखें वीडियो...
ककरानी गांव में लापता हुए युवक तलाश जारी
उत्तरकाशी जिले के कंकराड़ी में लापता युवक का शव बुधवार को घटना के चार दिन बाद बरामद कर लिया गया है। रविवार रात को बादल फटने से कंकराड़ी के गदेरे (बरसाती नाला) में उफान आ गया था। सुमन गदेरे में बह गया था। तभी से लापता की तलाश जारी थी। लापता हुए युवक की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम को बुधवार की सुबह साडा के निकट मानव शरीर के कुछ अवशेष मिले थे।
उत्तराखंड: कुमाऊं में बारिश से रास्ते बंद, उफनाए गदेरे में बही महिला, गुरुग्राम के पर्यटक की मौत, तस्वीरें...
बता दें कि बीते रविवार को ककरानी में बादल फटने की घटना से गांव का एक युवक लापता हो गया था। युवक खेतों में पानी लगाने गया हुआ था। इसी दौरान गांव का गधेरा (बरसाती नाला) उफान पर आ गया और वह बह गया।
उत्तराखंड: उत्तरकाशी में रात को फटा बादल, तीन गांवों पर बरसी तबाही, सुबह दिखा खौफनाक मंजर, तस्वीरें
भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा आने से बंद
भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग दोपाखी में पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आने से बाधित हो गया है। हाईवे पर अल्मोड़ा, हल्द्वानी और रानीखेत की तरफ आने जाने वाले वाहनों की दोनों तरफ लंबी कतार लग गई।
17 जुलाई की शाम से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी
बुधवार को तड़के से ही राजधानी देहरादून सहित सभी इलाकों में बारिश हो रही है। हालांकि सुबह साढ़े नौ बजे दून में धूप निकल आई। बता दें कि 17 जुलाई की शाम से राज्य के लगभग सभी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। वहीं बुधवार को बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे खुले हुए हैं, लेकिन गंगोत्री हाईवे मलबा आने से बंद पड़ा हुआ है।
चमोली जनपद में रुक-रुककर बारिश जारी है। बदरीनाथ हाईवे नगरासू से माणा गांव तक सुचारु है। जिले में 37 संपर्क मोटर मार्ग जगह-जगह मलबा आने से अवरुद्ध पड़े हैं। मौसम के दिनभर खराब रहने के आसार बने हुए हैं। बारिश से मौसम में ठंडक आ गई है।
गंगोत्री हाईवे सुनगर के पास मलबा व बोल्डर आने से अवरुद्ध
उत्तरकाशी में भी बारिश का सिलसिला जारी है। यहां बुधवार सुबह से बूंदाबांदी हो रही है। गंगोत्री हाईवे सुनगर के पास मलबा व बोल्डर आने से अवरुद्ध है। बीआरओ की मशीनें व मजदूर हाईवे खोलने में जुट गए हैं।
टिहरी जिले के नौ ग्रामीण संपर्क मोटर मार्ग बंद
नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए हैं। यहां बारिश की संभावना बनी हुई है। टिहरी जिले के नौ ग्रामीण संपर्क मोटर मार्ग यातायात के लिए बाधित हैं।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में राज्य के नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य के अन्य इलाकों में तेज गर्जना के साथ तेज बौछारें पड़ने और आकाशीय बिजली की संभावना है।
मौसम के बदले मिजाज के चलते मंगलवार को मूसलाधार बारिश का दौर थम गया। राजधानी दून व आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे। इस दौरान कई इलाकों में रिमझिम बारिश हुई, लेकिन झमाझम बारिश के आसार नहीं बने।
राजधानी दून में मंगलवार को अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री के आसपास रहा। आसमान में बादल छाए रहने और तापमान में गिरावट के चलते गर्मी से राहत रही।
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक राजधानी व आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे। कई दौर की बारिश भी हो सकती है। अगले 48 घंटे तक अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा।
विस्तार
उत्तराखंड में लगातार पांचवें दिन आज बुधवार को भी लगभग सभी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होने का सिलसिला जारी है। इससे एक ओर जहां मौसम सुहावना हो गया है। वहीं लोगों को जलभराव, भूस्खलन और मार्ग बंद होने के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मसूरी में देर रात से बारिश हो रही है। घना कोहरा भी छाया हुआ है।
Uttarkashi: बादल फटने से तीन लोग जिंदा दफन, सुबह दिखा भयावह मंजर, देखें वीडियो...
ककरानी गांव में लापता हुए युवक तलाश जारी
उत्तरकाशी जिले के कंकराड़ी में लापता युवक का शव बुधवार को घटना के चार दिन बाद बरामद कर लिया गया है। रविवार रात को बादल फटने से कंकराड़ी के गदेरे (बरसाती नाला) में उफान आ गया था। सुमन गदेरे में बह गया था। तभी से लापता की तलाश जारी थी। लापता हुए युवक की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम को बुधवार की सुबह साडा के निकट मानव शरीर के कुछ अवशेष मिले थे।
उत्तराखंड: कुमाऊं में बारिश से रास्ते बंद, उफनाए गदेरे में बही महिला, गुरुग्राम के पर्यटक की मौत, तस्वीरें...
बता दें कि बीते रविवार को ककरानी में बादल फटने की घटना से गांव का एक युवक लापता हो गया था। युवक खेतों में पानी लगाने गया हुआ था। इसी दौरान गांव का गधेरा (बरसाती नाला) उफान पर आ गया और वह बह गया।
उत्तराखंड: उत्तरकाशी में रात को फटा बादल, तीन गांवों पर बरसी तबाही, सुबह दिखा खौफनाक मंजर, तस्वीरें
भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा आने से बंद
भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग दोपाखी में पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आने से बाधित हो गया है। हाईवे पर अल्मोड़ा, हल्द्वानी और रानीखेत की तरफ आने जाने वाले वाहनों की दोनों तरफ लंबी कतार लग गई।
17 जुलाई की शाम से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी
बुधवार को तड़के से ही राजधानी देहरादून सहित सभी इलाकों में बारिश हो रही है। हालांकि सुबह साढ़े नौ बजे दून में धूप निकल आई। बता दें कि 17 जुलाई की शाम से राज्य के लगभग सभी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। वहीं बुधवार को बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे खुले हुए हैं, लेकिन गंगोत्री हाईवे मलबा आने से बंद पड़ा हुआ है।