{"_id":"692e7dc59c1cacfd740f6bde","slug":"uttarakhand-weather-news-preparations-to-deal-with-cold-bonfire-arrangements-started-at-19-places-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Weather News: ठंड से निपटने की तैयारी, 19 जगहों पर अलाव व्यवस्था शुरू, रैन बसेरे भी किए गए दुरुस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand Weather News: ठंड से निपटने की तैयारी, 19 जगहों पर अलाव व्यवस्था शुरू, रैन बसेरे भी किए गए दुरुस्त
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:21 AM IST
सार
ठंड बढ़ने के साथ ही देहरादून नगर निगम की ओर से हर साल अलाव की व्यवस्था की जाती है। 19 जगहों पर अलाव व्यवस्था शुरू की गई। रैन बसेरे भी दुरुस्त किए गए हैं।
विज्ञापन
अलाव (सांकेतिक)
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बढ़ती ठंड के मद्देनजर नगर निगम ने शहर में लोगों को ठंड से बचाने के लिए अपनी कमर कस ली है। फिलहाल 19 जगहों पर अलावा व्यवस्था की गई है, जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी आवश्कतानुसार अलाव की संख्या में भी इजाफा होगा। रैन बसेरे भी दुरुस्त किए गए।
Trending Videos
दिसंबर महीना शुरू हो गया और धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है। रविवार रात देहरादून का तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी की वजह से नगर आयुक्त के निर्देश पर शहर में अलावा व्यवस्था शुरू करा दी गई है। नगर निगम क्षेत्र में चार रैन बसेरे हैं। इनमें तीन रैन बसेरे नगर निगम और एक एनजीओ की ओर से संचालित किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लालपुल के पास स्थित रैन बसेरे में 52 बेड, ट्रांसपोर्ट नगर में 20, चूना भट्टा में 15 बेड हैं। उधर एक एनजीओ की ओर से घंटाघर पर संचालित किए जा रहे रैन बसेरे की क्षमता 100 बेड की है। नगर आयुक्त ने सभी रैन बसेरों में गद्दा, कंबल, हीटर आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि इनमें साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए। हर अलाव प्वाइंट पर आवश्यकता अनुसार एक से दो कुंतल लकड़ी डालने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: चैंपियन का बेटा बोला- चालक को पीटा था, मालिक को हाथ नहीं लगाया, पुलिस के सामने दर्ज करवाए बयान
फिलहाल यहां जलाए जा रहे अलाव
आईएसबीटी, निरंजनपुर मंडी, रेलवे स्टेशन, दून हॉस्पिटल चौक, घंटाघर, कनक चौक, सर्वे चौक, दिलाराम चौक, मसूरी डायवर्सन, साईं मंदिर के निकट, राजपुर बस स्टैंड, शनि मंदिर के पास, किशन नगर चौक, बल्लूपुर चौक, बल्लीवाला चौक, रैन बसेरा ट्रांसपोर्टनगर, रैन बसेरा लाल पुल, रैन बसेरा चुनभट्टा, आराघर। पिछले साल 80 से ज्यादा प्वाइंटों पर अलाव जलाए गए थे।