1-राकेश उर्फ पम्पू गांव सिवाह जिला पानीपत का निवासी है तथा यह खूंखार अपराधी है। इसकी गिरफ्तारी पर सरकार की तरफ से 50 हजार रुपये ईनाम की घोषणा है।
2-माह नवंबर 2015 में राकेश उर्फ पम्पू ने अपने साथी अनिल उर्फ धौला व अनिल उर्फ लीला व अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव सिवाह में सतेंद्र व दलेल की हत्या रंजिश के चलते की थी। इस डबल मर्डर के बारे में 8 नवंबर 2015 को हत्या का मामला थाना चांदनी बाग जिला पानीपत में दर्ज है।
3-राकेश उर्फ पम्पू ने अपने साथी अनिल उर्फ धौला के साथ योजना बनाकर हाल में ही अनिल उर्फ लीला और अमरजीत उर्फ जीतू से रोहतक में सुखविंद्र नामक एक कबड्डी खिलाड़ी की हत्या करवाई थी। जिस बारे में 16 मार्च 2016 को हत्या का मामला थाना सदर रोहतक में दर्ज है।
4-अंकित खत्री ने अपने अन्य 6-7 साथियों के साथ मिलकर जयपुर में चार व्यक्तियों को गोलियां मारी थी। यह हमला राकेश ने अपने साथी सुधीर के कहने पर रंजिश के चलते किया था। यह मामला 23 नवंबर 2015 को धारा 307, 143, 148, 149 के तहत थाना जवाहर नगर जयपुर में दर्ज है।
5-अंकित खत्री ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर पालम विहार एरिया से एक आई-10 गाडी चोरी की थी। जिसके बारे में 9 दिसंबर 2015 को धारा 379 के तहत थाना पालम विहार गुडग़ांव में दर्ज है।
6-अंकित खत्री ने अपने साथी अमित, ललित व मनीष उर्फ भंडारी के साथ मिलकर गांव सोहटी में राजपाल नामक व्यक्ति की हत्या की थी। जिस बारे 15 दिसंबर 2015 धारा 302 के तहत थाना खरखौदा जिला सोनीपत में दर्ज है।
7-अंकित खत्री ने नीन उर्फ डाक्टर, ललित व मनीष उर्फ भंडारी के साथ मिलकर गांव सांपला में अजय उर्फ कैरा की हत्या की थी, जिस बारे में 26 फरवरी 2016 धारा 302, 307 थाना सांपला जिला रोहतक में दर्ज है।
1-राकेश उर्फ पम्पू गांव सिवाह जिला पानीपत का निवासी है तथा यह खूंखार अपराधी है। इसकी गिरफ्तारी पर सरकार की तरफ से 50 हजार रुपये ईनाम की घोषणा है।
2-माह नवंबर 2015 में राकेश उर्फ पम्पू ने अपने साथी अनिल उर्फ धौला व अनिल उर्फ लीला व अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव सिवाह में सतेंद्र व दलेल की हत्या रंजिश के चलते की थी। इस डबल मर्डर के बारे में 8 नवंबर 2015 को हत्या का मामला थाना चांदनी बाग जिला पानीपत में दर्ज है।
3-राकेश उर्फ पम्पू ने अपने साथी अनिल उर्फ धौला के साथ योजना बनाकर हाल में ही अनिल उर्फ लीला और अमरजीत उर्फ जीतू से रोहतक में सुखविंद्र नामक एक कबड्डी खिलाड़ी की हत्या करवाई थी। जिस बारे में 16 मार्च 2016 को हत्या का मामला थाना सदर रोहतक में दर्ज है।
4-अंकित खत्री ने अपने अन्य 6-7 साथियों के साथ मिलकर जयपुर में चार व्यक्तियों को गोलियां मारी थी। यह हमला राकेश ने अपने साथी सुधीर के कहने पर रंजिश के चलते किया था। यह मामला 23 नवंबर 2015 को धारा 307, 143, 148, 149 के तहत थाना जवाहर नगर जयपुर में दर्ज है।
5-अंकित खत्री ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर पालम विहार एरिया से एक आई-10 गाडी चोरी की थी। जिसके बारे में 9 दिसंबर 2015 को धारा 379 के तहत थाना पालम विहार गुडग़ांव में दर्ज है।
6-अंकित खत्री ने अपने साथी अमित, ललित व मनीष उर्फ भंडारी के साथ मिलकर गांव सोहटी में राजपाल नामक व्यक्ति की हत्या की थी। जिस बारे 15 दिसंबर 2015 धारा 302 के तहत थाना खरखौदा जिला सोनीपत में दर्ज है।
7-अंकित खत्री ने नीन उर्फ डाक्टर, ललित व मनीष उर्फ भंडारी के साथ मिलकर गांव सांपला में अजय उर्फ कैरा की हत्या की थी, जिस बारे में 26 फरवरी 2016 धारा 302, 307 थाना सांपला जिला रोहतक में दर्ज है।