नोएडा में दो फॉर्च्यूनर कारों पर सवार होकर कुछ युवक फिल्मी अंदाज में खतरनाक स्टंट करते दिखाई दिए। लोगों ने इसका वीडियो मोबाइल में बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ट्रैफिक व थाना पुलिस ने आरोपी युवकों की पहचान कर ली है। उनसे पूछताछ की तैयारी की जा रही है।
शनिवार सुबह से स्टंट के वीडियो को सबसे पहले इंस्टाग्राम पर राजीव यादव ने साझा किया। इसके बाद कमिश्नरेट व ट्रैफिक विभाग के ट्विटर हैंडल पर सोनू सिंह ने इसे डाल दिया। इसमें फिल्म अभिनेता अजय देवगन की फूल और कांटे फिल्म की तर्ज पर कार पर स्टंट व सलमान खान की एक फिल्म की तर्ज पर बाइक को एक टायर पर चलाता युवक दिख रहा है। वीडियो की प्राथमिक जांच के बाद ट्रैफिक विभाग ने बताया कि घटना सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सोरखा गांव के आसपास की है। इस वजह से मामले की जांच सेक्टर-113 थाना पुलिस को सौंप दी गई है।
थाना प्रभारी शरदकांत शर्मा ने बताया कि कार नंबर के आधार पर स्टंट करने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है। परिवार के लोगों से बात कर उन्हें बुलाया गया है। एक युवक सोरखा और दूसरा बिसरख गांव का है। घटना के बाद से दोनों शहर से बाहर हैं। जल्द ही उन्हें बुलाकर थाने में पूछताछ की जाएगी।
ऑडी गाड़ी के बोनट पर बैठकर स्टंट करते वीडियो वायरल
एनएच-9 पर खोड़ा अंडरपास के पास उत्तराखंड नंबर की ऑडी कार में सवार चार युवकों का खतरनाक स्टंट करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बोनट पर बैठा युवक एनर्जी ड्रिंक पी रहा है, जबकि तीन युवक कार की छत और खिड़की से बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। यातायात पुलिस ने वाहन स्वामी राहुल कुमार निवासी बृह्मपुरी लोहिया नगर देहरादून का 10 हजार रुपये का चालान किया है।
पुलिस अधीक्षक यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि वायरल वीडियो दो-तीन दिन पुराना लग रहा है, लेकिन चालक और अन्य युवकों ने यातायात नियमों का उल्लंघन कर खतरनाक स्टंट किया।वीडियो देखने से लग रहा है कि युवक किसी शादी समारोह में जा रहे हैं और उनके साथ अन्य गाड़ियों में भी लोग मौजूद हैं।
यातायात पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर तत्काल हाइवे के कैमरों की फुटेज खंगाली और गाड़ी नंबर के आधार पर देहरादून निवासी राहुल के खिलाफ चालान काटकर जुर्माने की कार्रवाई की। बता दें कि 18 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाइवे और अन्य नगरीय क्षेत्र की सड़कों पर खतरनाक स्टंट करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
विस्तार
नोएडा में दो फॉर्च्यूनर कारों पर सवार होकर कुछ युवक फिल्मी अंदाज में खतरनाक स्टंट करते दिखाई दिए। लोगों ने इसका वीडियो मोबाइल में बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ट्रैफिक व थाना पुलिस ने आरोपी युवकों की पहचान कर ली है। उनसे पूछताछ की तैयारी की जा रही है।
शनिवार सुबह से स्टंट के वीडियो को सबसे पहले इंस्टाग्राम पर राजीव यादव ने साझा किया। इसके बाद कमिश्नरेट व ट्रैफिक विभाग के ट्विटर हैंडल पर सोनू सिंह ने इसे डाल दिया। इसमें फिल्म अभिनेता अजय देवगन की फूल और कांटे फिल्म की तर्ज पर कार पर स्टंट व सलमान खान की एक फिल्म की तर्ज पर बाइक को एक टायर पर चलाता युवक दिख रहा है। वीडियो की प्राथमिक जांच के बाद ट्रैफिक विभाग ने बताया कि घटना सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सोरखा गांव के आसपास की है। इस वजह से मामले की जांच सेक्टर-113 थाना पुलिस को सौंप दी गई है।
थाना प्रभारी शरदकांत शर्मा ने बताया कि कार नंबर के आधार पर स्टंट करने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है। परिवार के लोगों से बात कर उन्हें बुलाया गया है। एक युवक सोरखा और दूसरा बिसरख गांव का है। घटना के बाद से दोनों शहर से बाहर हैं। जल्द ही उन्हें बुलाकर थाने में पूछताछ की जाएगी।
ऑडी गाड़ी के बोनट पर बैठकर स्टंट करते वीडियो वायरल
एनएच-9 पर खोड़ा अंडरपास के पास उत्तराखंड नंबर की ऑडी कार में सवार चार युवकों का खतरनाक स्टंट करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बोनट पर बैठा युवक एनर्जी ड्रिंक पी रहा है, जबकि तीन युवक कार की छत और खिड़की से बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। यातायात पुलिस ने वाहन स्वामी राहुल कुमार निवासी बृह्मपुरी लोहिया नगर देहरादून का 10 हजार रुपये का चालान किया है।
पुलिस अधीक्षक यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि वायरल वीडियो दो-तीन दिन पुराना लग रहा है, लेकिन चालक और अन्य युवकों ने यातायात नियमों का उल्लंघन कर खतरनाक स्टंट किया।वीडियो देखने से लग रहा है कि युवक किसी शादी समारोह में जा रहे हैं और उनके साथ अन्य गाड़ियों में भी लोग मौजूद हैं।
यातायात पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर तत्काल हाइवे के कैमरों की फुटेज खंगाली और गाड़ी नंबर के आधार पर देहरादून निवासी राहुल के खिलाफ चालान काटकर जुर्माने की कार्रवाई की। बता दें कि 18 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाइवे और अन्य नगरीय क्षेत्र की सड़कों पर खतरनाक स्टंट करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।