सब्सक्राइब करें

Delhi Blast: 80 से ज्यादा चश्मदीदों के बयान, 200 से अधिक CCTV और 500 मोबाइल नेटवर्क...; इस शख्स ने कराई है FIR

पुरुषोत्तम वर्मा, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Wed, 12 Nov 2025 03:19 AM IST
सार

धमाके के तुरंत बाद लाल किला चौकी से लेकर दरियागंज, चांदनी चौक, जामा मस्जिद और कश्मीरी गेट तक इलाके को घेर लिया गया। एनएसजी और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंचीं और नमूने इकट्ठे किए हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि धमाके में उच्च तीव्रता वाले विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल किया गया था।

विज्ञापन
Delhi Blast News: Statements of more than 80 eyewitnesses More than 200 CCTVs were scanned
दिल्ली धमाका - फोटो : अमर उजाला

जैसे ही जोरदार धमाका हुआ आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। मिनटों में आग, धुआं और चीखों से पूरा इलाका भर गया। गाड़ियां जलकर खाक हो गईं, सड़कें मलबे से पट गईं और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। लालकिले बम धमाके का ये आंखों देखा हाल लाल किले बम धमाके को लेकर जो प्राथमिकी दर्ज की गई है उसमें बयां किया गया है। प्राथमिकी लालकिला चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद नयन के बयान पर दर्ज की गई है।

Trending Videos
Delhi Blast News: Statements of more than 80 eyewitnesses More than 200 CCTVs were scanned
दिल्ली में हुए धमाके में अमरोहा के दो लोगों की माैत - फोटो : संवाद

प्राथमिकी में कहा गया है कि जब धमाका हुआ, उस वक्त एसआई विनोद नयन लाल किला चौकी में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि अचानक बहुत तेज आवाज आई, जैसे किसी भारी चीज का विस्फोट हुआ हो। चौकी हिल गई, मैं तुरंत बाहर भागा तो देखा कि कई गाड़ियों में आग लगी हुई थी। लोग चीखते हुए इधर-उधर भाग रहे थे। धुआं इतना घना था कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Delhi Blast News: Statements of more than 80 eyewitnesses More than 200 CCTVs were scanned
दिल्ली में धमाके के बाद जांच करती पुलिस टीम और सुरक्षाबल - फोटो : पीटीआई

मैंने तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों और कंट्रोल रूम को सूचना दी और स्टाफ के साथ मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यही बयान इस मामले की एफआईआर का मूल आधार बना। कोतवाली थाना पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Delhi Blast News: Statements of more than 80 eyewitnesses More than 200 CCTVs were scanned
घटनास्थल को पर्दा लगाकर सील किया गया - फोटो : पीटीआई

धमाके से गाड़ियां पलट गई थीं-
दरअसल, धमाके के तुरंत बाद लाल किला चौकी से लेकर दरियागंज, चांदनी चौक, जामा मस्जिद और कश्मीरी गेट तक इलाके को घेर लिया गया। एनएसजी और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंचीं और नमूने इकट्ठे किए हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि धमाके में उच्च तीव्रता वाले विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल किया गया था, जिसकी ताकत इतनी ज्यादा थी कि आसपास खड़ी आठ से दस गाड़ियां पलट गईं। कुछ पूरी तरह जल गईं। मौके पर एक कार के टुकड़े सौ मीटर तक बिखरे मिले।

विज्ञापन
Delhi Blast News: Statements of more than 80 eyewitnesses More than 200 CCTVs were scanned
संदिग्ध डॉ. मोहम्मद उमर - फोटो : पीटीआई

80 से ज्यादा चश्मदीदों के बयान दर्ज-
दिल्ली पुलिस ने इस बीच, पुलिस ने अब तक 80 से ज्यादा चश्मदीदों के बयान दर्ज किए हैं। इनमें कई दुकानदार, रेहड़ी-पटरी वाले और राहगीर शामिल हैं। कुछ लोगों ने बताया कि धमाके से कुछ देर पहले सफेद रंग की कार लाल किला पार्किंग में आई थी, जिसमें दो लोग बैठे दिखे थे। एक दुकानदार ने कहा कि कुछ सेकंड पहले उसने देखा था कि कार से धुआं निकल रहा है, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। कुछ ही पल बाद जोरदार धमाका हुआ और सब कुछ तबाह हो गया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed