{"_id":"692eb271a46a28188c0e002f","slug":"delhi-dairy-operator-murder-over-70-bullets-fired-69-shells-recovered-2025-12-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"डेयरी संचालक का मर्डर: रतन को गोलियों से भूना...70 से अधिक गोलियां चलीं, 69 खोखे बरामद; किसने रची मौत की साजिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डेयरी संचालक का मर्डर: रतन को गोलियों से भूना...70 से अधिक गोलियां चलीं, 69 खोखे बरामद; किसने रची मौत की साजिश
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 02 Dec 2025 03:03 PM IST
सार
दक्षिण जिले के आया नगर गांव में दो दिन पहले डेयरी संचालक को गोलियों से भूनने का मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। डेयरी संचालक पर हमलावरों ने 70 से ज्यादा गोलियां चलाईं थीं। 69 खोखे बरामद किए गए हैं।
विज्ञापन
मृतक रतन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली के दक्षिण जिला के आया नगर गांव में डेयरी संचालक रतन लोहिया पर 70 से अधिक राउंड गोलियां चलाई गईं थीं। छानबीन में पुलिस ने घटनास्थल से 69 खोखे बरामद किए हैं। पुलिस ने सोमवार को सफदरजंग अस्पताल की मोर्चरी में रतन लोहिया (55) का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।
रतन लोहिया को कितनी गोलियां लगीं इसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगा। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उनको नजदीक से 60 से अधिक गोलियां लगीं। कार में सवार होकर आए बदमाश मौके से फरार हो गए।
फतेहपुर बेरी थाना पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। लोकल पुलिस समेत कुल 10 टीमों को हत्याकांड की जांच में लगाया गया है। फिलहाल अभी कोई गिरफ्तारी नहीं है। पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। पीड़ित परिवार गांव के ही एक परिवार पर रतन लोहिया की रंजिश में हत्या करवाने का आरोप लगा रहा है।
Trending Videos
रतन लोहिया को कितनी गोलियां लगीं इसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगा। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उनको नजदीक से 60 से अधिक गोलियां लगीं। कार में सवार होकर आए बदमाश मौके से फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर बेरी थाना पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। लोकल पुलिस समेत कुल 10 टीमों को हत्याकांड की जांच में लगाया गया है। फिलहाल अभी कोई गिरफ्तारी नहीं है। पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। पीड़ित परिवार गांव के ही एक परिवार पर रतन लोहिया की रंजिश में हत्या करवाने का आरोप लगा रहा है।
गांव में तनाव पुलिस तैनात
फिलहाल सारे गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती की गई है। गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस दूसरे पक्ष के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अग्रवाल स्वीट्स के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की कई फुटेज को अपने कब्जे में लिया है। इसके अलावा कार सवारों के भागने वाले रूट की फुटेज भी जुटाई है।
फिलहाल सारे गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती की गई है। गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस दूसरे पक्ष के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अग्रवाल स्वीट्स के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की कई फुटेज को अपने कब्जे में लिया है। इसके अलावा कार सवारों के भागने वाले रूट की फुटेज भी जुटाई है।
प्रॉपर्टी को लेकर हुआ विवाद
रतन लोहिया के एक परिजन ने बताया कि गांव में रतन लोहिया और रामवीर का परिवार रहता है। कुछ वर्षों तक दोनों परिवार के ठीक-ठाक संबंध थे। रतन के बेटे दीपक व रामवीर के बेटे अरुण के बीच दोस्ती भी थी। दोनों का प्रॉपर्टी का कारोबार था। करीब दो साल पहले एक प्रॉपर्टी को लेकर दीपक व अरुण के बीच विवाद हो गया।
रतन लोहिया के एक परिजन ने बताया कि गांव में रतन लोहिया और रामवीर का परिवार रहता है। कुछ वर्षों तक दोनों परिवार के ठीक-ठाक संबंध थे। रतन के बेटे दीपक व रामवीर के बेटे अरुण के बीच दोस्ती भी थी। दोनों का प्रॉपर्टी का कारोबार था। करीब दो साल पहले एक प्रॉपर्टी को लेकर दीपक व अरुण के बीच विवाद हो गया।
यहां से शुरू हुआ था विवाद
आरोप है कि अरुण और उसके साथियों ने दीपक की बुरी तरह पिटाई कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए।। यहीं से रंजिश की शुरुआत हुई। मामला कोर्ट में पहुंचा। सुनवाई के लिए दीपक कोर्ट जाता था। वहीं अरुण और उसका परिवार चाहता था कि दीपक उनके खिलाफ गवाही न दे।
आरोप है कि अरुण और उसके साथियों ने दीपक की बुरी तरह पिटाई कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए।। यहीं से रंजिश की शुरुआत हुई। मामला कोर्ट में पहुंचा। सुनवाई के लिए दीपक कोर्ट जाता था। वहीं अरुण और उसका परिवार चाहता था कि दीपक उनके खिलाफ गवाही न दे।
इसको लेकर दोनों पक्षों में आपस में विवाद रहता था। आरोप है कि छह माह पूर्व साकेत कोर्ट से घर लौटते समय दीपक ने रामवीर के बेटे अरुण की छत्तरपुर के सीडीआर चौक पर गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया। वह फिलहाल जेल में बंद है। परिजनों का आरोप है कि अरुण की हत्या का बदला लेने के लिए ही रतन लोहिया को मौत के घाट उतारा गया है।
दो दिन पहले क्या हुआ था
रविवार तड़के रतन लोहिया घर से दूध निकालने के लिए अपने घेर जा रहे थे। इस बीच कार सवारों ने घर के पास ही उनकी गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। बाद में आरोपी फरार हो गए। परिवार ने रामवीर के परिवार पर ही उनकी हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस तमाम आरोपों की पड़ताल कर रही है।
रविवार तड़के रतन लोहिया घर से दूध निकालने के लिए अपने घेर जा रहे थे। इस बीच कार सवारों ने घर के पास ही उनकी गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। बाद में आरोपी फरार हो गए। परिवार ने रामवीर के परिवार पर ही उनकी हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस तमाम आरोपों की पड़ताल कर रही है।