बहुचर्चित लखीमपुर खीरी कांड से चर्चा में आए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को ब्लैकमेल कर दो करोड़ रुपये मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि उनके पास उनसे संबंधित एक वीडियो है। उन्होंने पैसे नहीं देने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। नई दिल्ली जिले की नार्थ एवेन्यू पुलिस ने इस मामले में दो कॉल सेंटरों के मालिक समेत पांच आरोपियों को शुक्रवार सुबह नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। इनका छठा साथी फरार है।
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिश्वाल ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी गृह राज्य मंत्री को इंटरनेट कॉल करते थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नोएडा निवासी कबीर (31), अमित (31), निशांत (21), अमित काला (21) और अश्विनी (24) के रूप में हुई है। कबीर व अमित मास्टरमाइंड हैं और गोविंदपुरी, दिल्ली में कॉल सेंटर चलाते थे। इन्होंने केंद्रीय मंत्री को पैसे ऐंठने के लिए निशांत व अमित काला से कॉल करवाई थी।
अश्विनी ने उनकी मदद की थी। अश्विनी व अमित अच्छे पढ़े लिखे हैं। अमित काला व निशांत बेरोजगार हैं। कबीर ने 12वीं तक पढ़ाई की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव अमित कुमार ने 17 दिसंबर को नार्थ एवेन्यू थाने में शिकायत दी थी। इसमें उन्होंने कहा था कि गृह राज्य मंत्री के पास कुछ लोग धमकी भरे कॉल कर रहे हैं। कॉल कर उन्होंने कहा कि उनके पास मंत्री से संबंधित एक वीडियो है। दो करोड़ रुपये नहीं देने पर उसे सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। आरोपी 17 दिसंबर के बाद भी कॉल कर रहे थे। उन्होंने तकरीबन 40 कॉल कीं।
मामला दर्जकर नार्थ एवेन्यू थानाध्यक्ष सहदेव तोमर की देखरेख में एसआई मुनीष व प्रवीण की टीम ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी इंटरनेट कॉलिंग कर पैसे मांग रहे थे। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में विदेशी एजेंसियों की मदद ली और डाटा निकलवाया। इसके बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को शुक्रवार सुबह नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपियों को पास से अभी कोई वीडियो नहीं मिला है। पुलिस ने कॉल सेंटर व अन्य जगहों से आठ से ज्यादा मोबाइल फोन व इंटरनेट कॉलिंग के लिए डिवाइस बरामद की है। पुलिस इनके मोबाइलों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।
तीन दिन की रिमांड पर लिया
नार्थ एवेन्यू थाना पुलिस ने पांच आरोपियों को शुक्रवार शाम को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने पुलिस की मांग पर पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से अभी पूछताछ करनी है। ये पता करना है इनके पास कोई वीडियो है या नहीं।
धमकी भरे कॉल करने वाले पांच आरोपियों को नई दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र के पीए के मोबाइल पर फोन कर रहे थे।- चिन्मय बिश्वाल, दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता
विस्तार
बहुचर्चित लखीमपुर खीरी कांड से चर्चा में आए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को ब्लैकमेल कर दो करोड़ रुपये मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि उनके पास उनसे संबंधित एक वीडियो है। उन्होंने पैसे नहीं देने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। नई दिल्ली जिले की नार्थ एवेन्यू पुलिस ने इस मामले में दो कॉल सेंटरों के मालिक समेत पांच आरोपियों को शुक्रवार सुबह नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। इनका छठा साथी फरार है।
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिश्वाल ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी गृह राज्य मंत्री को इंटरनेट कॉल करते थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नोएडा निवासी कबीर (31), अमित (31), निशांत (21), अमित काला (21) और अश्विनी (24) के रूप में हुई है। कबीर व अमित मास्टरमाइंड हैं और गोविंदपुरी, दिल्ली में कॉल सेंटर चलाते थे। इन्होंने केंद्रीय मंत्री को पैसे ऐंठने के लिए निशांत व अमित काला से कॉल करवाई थी।
अश्विनी ने उनकी मदद की थी। अश्विनी व अमित अच्छे पढ़े लिखे हैं। अमित काला व निशांत बेरोजगार हैं। कबीर ने 12वीं तक पढ़ाई की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव अमित कुमार ने 17 दिसंबर को नार्थ एवेन्यू थाने में शिकायत दी थी। इसमें उन्होंने कहा था कि गृह राज्य मंत्री के पास कुछ लोग धमकी भरे कॉल कर रहे हैं। कॉल कर उन्होंने कहा कि उनके पास मंत्री से संबंधित एक वीडियो है। दो करोड़ रुपये नहीं देने पर उसे सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। आरोपी 17 दिसंबर के बाद भी कॉल कर रहे थे। उन्होंने तकरीबन 40 कॉल कीं।
मामला दर्जकर नार्थ एवेन्यू थानाध्यक्ष सहदेव तोमर की देखरेख में एसआई मुनीष व प्रवीण की टीम ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी इंटरनेट कॉलिंग कर पैसे मांग रहे थे। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में विदेशी एजेंसियों की मदद ली और डाटा निकलवाया। इसके बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को शुक्रवार सुबह नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपियों को पास से अभी कोई वीडियो नहीं मिला है। पुलिस ने कॉल सेंटर व अन्य जगहों से आठ से ज्यादा मोबाइल फोन व इंटरनेट कॉलिंग के लिए डिवाइस बरामद की है। पुलिस इनके मोबाइलों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।
तीन दिन की रिमांड पर लिया
नार्थ एवेन्यू थाना पुलिस ने पांच आरोपियों को शुक्रवार शाम को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने पुलिस की मांग पर पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से अभी पूछताछ करनी है। ये पता करना है इनके पास कोई वीडियो है या नहीं।
धमकी भरे कॉल करने वाले पांच आरोपियों को नई दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र के पीए के मोबाइल पर फोन कर रहे थे।-
चिन्मय बिश्वाल, दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता