महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिवहन के सभी साधनों को हिम्मत एप प्लस के क्यू आर कोड से जोड़ दिया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अजमेरी गेट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को क्यू आर कोड स्कीम का उद्घाटन किया।
उपराज्यपाल ने कहा कि क्यू आर कोड से जोड़े जाने पर परिवहन के सभी साधनों का उपयोग करने वाली महिलाओं में सुरक्षा को लेकर आत्मविश्वास बढ़ेगा। मेट्रो से रोजाना करीब 30 लाख, एयरपोर्ट से डेढ़ लाख व रेलवे से करीब 13 लाख लोग यात्रा करते हैं। कार्यक्रम के दौरान टैक्सी चालकों को तीन हजार क्यू आर कोड दिए गए हैं। हिम्मत एप की शुरुआत एक जनवरी 2015 में हुई थी। इस दौरान इसके यूजर्स केवल 44 हजार लोग थे।
लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इसे हिम्मत प्लस में अपग्रेड किया गया। इसके बाद यूजर्स की संख्या करीब 99 हजार हो गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर महिला को यह एप डाउनलोड करना चाहिए ताकि वह अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। इस मौके पर दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, स्पेशल सीपी नुजहत (महिला सुरक्षा), परिवहन के स्पेशल सीपी प्रवीर रंजन, मेट्रो एमडी मंगूू सिंह, डीआरएम एससी जैन के अलावा अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।
महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिवहन के सभी साधनों को हिम्मत एप प्लस के क्यू आर कोड से जोड़ दिया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अजमेरी गेट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को क्यू आर कोड स्कीम का उद्घाटन किया।
उपराज्यपाल ने कहा कि क्यू आर कोड से जोड़े जाने पर परिवहन के सभी साधनों का उपयोग करने वाली महिलाओं में सुरक्षा को लेकर आत्मविश्वास बढ़ेगा। मेट्रो से रोजाना करीब 30 लाख, एयरपोर्ट से डेढ़ लाख व रेलवे से करीब 13 लाख लोग यात्रा करते हैं। कार्यक्रम के दौरान टैक्सी चालकों को तीन हजार क्यू आर कोड दिए गए हैं। हिम्मत एप की शुरुआत एक जनवरी 2015 में हुई थी। इस दौरान इसके यूजर्स केवल 44 हजार लोग थे।
लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इसे हिम्मत प्लस में अपग्रेड किया गया। इसके बाद यूजर्स की संख्या करीब 99 हजार हो गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर महिला को यह एप डाउनलोड करना चाहिए ताकि वह अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। इस मौके पर दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, स्पेशल सीपी नुजहत (महिला सुरक्षा), परिवहन के स्पेशल सीपी प्रवीर रंजन, मेट्रो एमडी मंगूू सिंह, डीआरएम एससी जैन के अलावा अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।