Pakistan Connection: पाकिस्तानी सेना से जुड़े हो सकते हैं डॉ. शाहीन के तार, सोशल मीडिया पर मिल रहे हैं संकेत
डॉ. शाहीन के लिंक्डइन प्रोफाइल की पड़ताल करने पर उसके अंतरराष्ट्रीय संपर्कों की पुष्टि होती है।
विस्तार
सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल से जुड़ी फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन सईद पर जैश-ए-मोहम्मद की महिला शाखा जमात-उल-मोमिनात की सदस्य होने का आरोप है। डॉ. शाहीन के लिंक्डइन प्रोफाइल की पड़ताल करने पर उसके अंतरराष्ट्रीय संपर्कों की पुष्टि होती है। लिंक्डइन पर संकेत मिलते हैं कि शाहीन पाकिस्तानी सेना के संपर्क में रही हो सकती है। पाकिस्तानी सेना की ओर से संचालित मेडिकल कॉलेज में कार्यरत अधिकारी परवेज उल हसन ने लिंक्डइन पर डॉक्टर शाहीन को एंडोर्स किया हुआ है।
- लिंक्डइन पर एंडोर्स करने का अर्थ किसी व्यक्ति के कौशल की व्यावसायिक जगत में पुष्टि करना होता है। डॉ. शाहीन को एंडोर्स करने वाला परवेज फिलहाल बहावलपुर के सीएमएच इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में कार्यरत है। परवेज के प्रोफाइल की पड़ताल से पता चलता है कि पहले वह पेशावर में पाकिस्तानी वायुसेना की मेडिकल शाखा में निदेशक भी रह चुका है। साथ ही, रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना के कैंटीन स्टोर्स विभाग (सीएसडी) में मानव संसाधन विभाग के निदेशक भी रहा है।
- इसके अलावा परवेज रहीमयार खान और गुजरांवाला छावनियों में बतौर कमांडिंग ऑफिसर और डिप्टी कमांडेंट भी काम कर चुका है।
शाहीन का पाकिस्तानी कनेक्शन
परवेज उल हसन के मौजूदा कार्यस्थल सीआईएमएस कॉलेज, बहावलपुर की वेबसाइट पर लिखा है कि यह संस्थान पाकिस्तानी सेना के विश्वसनीय संरक्षण में संचालित मेडिकल कॉलेज है। इस कॉलेज का उद्घाटन मार्च 2017 में पाकिस्तानी सेना के तत्कालीन प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने किया था। हालांकि लिंक्डइन पर एंडोर्समेंट शाहीन के पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान से संपर्कों का प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं माना जा सकता, लेकिन यह शक जरूर जाहिर करता है।