{"_id":"69372984b02bad2ca90733a5","slug":"35-lakh-rupees-were-duped-by-promising-100-profit-on-investment-in-crypto-currency-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-57458-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: क्रिप्टो करंसी में निवेश पर 100 प्रतिशत मुनाफे का झांसा देकर 35 लाख रुपये ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: क्रिप्टो करंसी में निवेश पर 100 प्रतिशत मुनाफे का झांसा देकर 35 लाख रुपये ठगे
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुग्राम के सेक्टर-92 निवासी विवेक सिंह ने दी पुलिस को शिकायत
नितिन मेहता नामक आरोपी से गौरव ने कराई थी मुलाकात
सूरजकुंड थाना में दर्ज की गई एफआईआर
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। क्रिप्टो करंसी में निवेश पर 100 प्रतिशत मुनाफे का झांसा देकर 35 लाख रुपये ठगी का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि भरोसा जमाने के लिए आरोपी ने कुछ समय तक निवेश पर मुनाफा बताकर रुपये भी दिए। बाद में मुनाफा देना बंद कर दिया और रुपये लौटाने से भी इंकार कर दिया। आरोपी से संपर्क कराने वाले परिचित से बात की तो उसने भी मदद नहीं की। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि सूरजकुंड थाना में ठगी की एफआईआर दर्ज कर टीम जांच में जुटी है।
ठगी को लेकर पुलिस को ये शिकायत गुरुग्राम के सेक्टर 92 निवासी विवेक सिंह ने दी। आरोप है कि नितिन मेहता नामक निवेशक से एनआईटी एक सी ब्लॉक निवासी गौरव विग ने मुलाकात कराई थी। नितिन मेहता ने कहा कि वो क्रिप्टो करेंसी निवेश में अत्यंत अनुभवी है और निवेश पर 100 प्रतिशत मुनाफे का दावा किया गया। गौरव विग के आश्वासन पर शिकायतकर्ता ने रुपये निवेश कर दिए। शिकायतकर्ता का कहना है कि शुरुआत में मुनाफे के तौर पर नितिन ने कुछ रकम हर महीने दी। बाद में वो और रुपये निवेश करने का दबाव बनाने लगा लेकिन शिकायतकर्ता ने कहा कि और रुपये निवेश नहीं कर सकते।
आरोप है कि फिर नितिन मेहता ने मुनाफा देना भी बंद कर दिया। उसे निवेश की रकम वापस करने को कहा तो रुपये लौटाने से भी मना कर दिया। शिकायतकर्ता ने परिचित गौरव से इस बारे में बात की तो उसने भी कोई मदद नहीं की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।
Trending Videos
नितिन मेहता नामक आरोपी से गौरव ने कराई थी मुलाकात
सूरजकुंड थाना में दर्ज की गई एफआईआर
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। क्रिप्टो करंसी में निवेश पर 100 प्रतिशत मुनाफे का झांसा देकर 35 लाख रुपये ठगी का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि भरोसा जमाने के लिए आरोपी ने कुछ समय तक निवेश पर मुनाफा बताकर रुपये भी दिए। बाद में मुनाफा देना बंद कर दिया और रुपये लौटाने से भी इंकार कर दिया। आरोपी से संपर्क कराने वाले परिचित से बात की तो उसने भी मदद नहीं की। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि सूरजकुंड थाना में ठगी की एफआईआर दर्ज कर टीम जांच में जुटी है।
ठगी को लेकर पुलिस को ये शिकायत गुरुग्राम के सेक्टर 92 निवासी विवेक सिंह ने दी। आरोप है कि नितिन मेहता नामक निवेशक से एनआईटी एक सी ब्लॉक निवासी गौरव विग ने मुलाकात कराई थी। नितिन मेहता ने कहा कि वो क्रिप्टो करेंसी निवेश में अत्यंत अनुभवी है और निवेश पर 100 प्रतिशत मुनाफे का दावा किया गया। गौरव विग के आश्वासन पर शिकायतकर्ता ने रुपये निवेश कर दिए। शिकायतकर्ता का कहना है कि शुरुआत में मुनाफे के तौर पर नितिन ने कुछ रकम हर महीने दी। बाद में वो और रुपये निवेश करने का दबाव बनाने लगा लेकिन शिकायतकर्ता ने कहा कि और रुपये निवेश नहीं कर सकते।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि फिर नितिन मेहता ने मुनाफा देना भी बंद कर दिया। उसे निवेश की रकम वापस करने को कहा तो रुपये लौटाने से भी मना कर दिया। शिकायतकर्ता ने परिचित गौरव से इस बारे में बात की तो उसने भी कोई मदद नहीं की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।