{"_id":"69372917cc376f466309ad96","slug":"5-people-were-duped-of-rs-472-lakh-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-57423-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: साइबर ठगों ने 5 लोगों से ठग लिए 4.72 लाख रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: साइबर ठगों ने 5 लोगों से ठग लिए 4.72 लाख रुपये
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों ने अलग-अलग बहाने से की ठगी
साइबर क्राइम थाना एनआईटी, सेंट्रल व बल्लभगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। साइबर ठगों ने जिले के अलग-अलग इलाके में रहने वाले 5 लोगों से 4.72 लाख रुपये ठग लिए। शिकायत देने वालों में दो युवतियां भी शामिल हैं। ठगों ने ट्रेफिक चालान का फर्जी मैसेज में एपीके फाइल भेजकर, टास्क में निवेश पर मुनाफे, रुपये ट्रांसफर का फर्जी मैसेज भेजकर आदि बहानों से ये ठगी की। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम थाना एनआईटी, सेंट्रल व बल्लभगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।
पहले मामले में साइबर क्राइम थाना बल्लभगढ़ पुलिस को शिकायत बल्लभगढ़ के रहने वाले गुलशन ने दी है। इनका आरोप है कि 22 अक्तूबर को ठगों ने ट्रेफिक चालान का मैसेज भेजा। इसमें एपीके फाइल थी और तुरंत चालान भुगतान करने को कहा गया। एपीके फाइल खोलते ही मोबाइल हैक हो गया और ठगों ने बैंक खाते से 165685 रुपये ठग लिए।
दूसरे मामले में साइबर क्राइम थाना सेंट्रल पुलिस को शिकायत नहर पार इलाके के रहने वाले रियासुद्दीन ने दी है। इनका कहना है कि 17 नवंबर को ठगों ने व्हाट्सएप पर एपीके फाइल भेजकर मोबाइल हैक कर लिया। बाद में बैंक खाते से 22001 रुपये ट्रांसफर कर लिए।
तीसरे मामले में साइबर क्राइम थाना सेंट्रल पुलिस को शिकायत सेक्टर-88 की रहने वाली महिला ने दी है। महिला का आरोप है कि 2 दिसंबर को ठग ने सीमेंट फैक्टरी का कर्मचारी बनकर संपर्क किया। आरोपी ने बैंक खाते से 132800 रुपये ट्रांसफर करा लिए।
चौथे मामले में साइबर क्राइम थाना एनआईटी पुलिस को शिकायत न्यू जनता कॉलोनी की रहने वाली 24 साल की युवती ने दी है। युवती का कहना है कि 15 नवंबर को ठग ने इन्हें रुपये ट्रांसफर करने का फर्जी मैसेज भेजकर 11999 रुपये ठग लिए।
पांचवें मामले में साइबर क्राइम थाना एनआईटी पुलिस को शिकायत मुजेसर इलाके की रहने वाली 24 साल की युवती ने दी है। युवती का कहना है कि 12 से 15 नवंबर के दौरान ठगों ने घर बैठे कमाई का झांसा दिया। बाद में प्रीपेड टास्क में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर 139642 रुपये ट्रांसफर करा लिए और रिफंड भी नहीं दिया।
Trending Videos
साइबर क्राइम थाना एनआईटी, सेंट्रल व बल्लभगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। साइबर ठगों ने जिले के अलग-अलग इलाके में रहने वाले 5 लोगों से 4.72 लाख रुपये ठग लिए। शिकायत देने वालों में दो युवतियां भी शामिल हैं। ठगों ने ट्रेफिक चालान का फर्जी मैसेज में एपीके फाइल भेजकर, टास्क में निवेश पर मुनाफे, रुपये ट्रांसफर का फर्जी मैसेज भेजकर आदि बहानों से ये ठगी की। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम थाना एनआईटी, सेंट्रल व बल्लभगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।
पहले मामले में साइबर क्राइम थाना बल्लभगढ़ पुलिस को शिकायत बल्लभगढ़ के रहने वाले गुलशन ने दी है। इनका आरोप है कि 22 अक्तूबर को ठगों ने ट्रेफिक चालान का मैसेज भेजा। इसमें एपीके फाइल थी और तुरंत चालान भुगतान करने को कहा गया। एपीके फाइल खोलते ही मोबाइल हैक हो गया और ठगों ने बैंक खाते से 165685 रुपये ठग लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे मामले में साइबर क्राइम थाना सेंट्रल पुलिस को शिकायत नहर पार इलाके के रहने वाले रियासुद्दीन ने दी है। इनका कहना है कि 17 नवंबर को ठगों ने व्हाट्सएप पर एपीके फाइल भेजकर मोबाइल हैक कर लिया। बाद में बैंक खाते से 22001 रुपये ट्रांसफर कर लिए।
तीसरे मामले में साइबर क्राइम थाना सेंट्रल पुलिस को शिकायत सेक्टर-88 की रहने वाली महिला ने दी है। महिला का आरोप है कि 2 दिसंबर को ठग ने सीमेंट फैक्टरी का कर्मचारी बनकर संपर्क किया। आरोपी ने बैंक खाते से 132800 रुपये ट्रांसफर करा लिए।
चौथे मामले में साइबर क्राइम थाना एनआईटी पुलिस को शिकायत न्यू जनता कॉलोनी की रहने वाली 24 साल की युवती ने दी है। युवती का कहना है कि 15 नवंबर को ठग ने इन्हें रुपये ट्रांसफर करने का फर्जी मैसेज भेजकर 11999 रुपये ठग लिए।
पांचवें मामले में साइबर क्राइम थाना एनआईटी पुलिस को शिकायत मुजेसर इलाके की रहने वाली 24 साल की युवती ने दी है। युवती का कहना है कि 12 से 15 नवंबर के दौरान ठगों ने घर बैठे कमाई का झांसा दिया। बाद में प्रीपेड टास्क में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर 139642 रुपये ट्रांसफर करा लिए और रिफंड भी नहीं दिया।