{"_id":"6937295e96b39827e604e48e","slug":"demolition-carried-out-in-3-illegal-colonies-spread-over-68-acres-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-57476-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: 68 एकड़ में फैली 3 अवैध कॉलोनियों में की गई तोड़फोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: 68 एकड़ में फैली 3 अवैध कॉलोनियों में की गई तोड़फोड़
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव नगलिया और जैबाबाद में की गई कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। डीटीपी विभाग की ओर से सोमवार को गांव नगलिया और गांव जैबाबाद खलड़ी के रेवेन्यू इलाके में 68 एकड़ में फैली 3 अवैध कॉलोनियों (ओडब्ल्यूजी कॉलोनी और 2 अन्य) में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान 3 स्ट्रक्चर, 35 डीपीसी, 25 पार्टीशन दीवारें और 4 बाउंड्री दीवारें गिरा दी गईं।
जिला योजनाकार अधिकारी यजन चौधरी ने बताया कि कुछ लोगों की ओर से अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ था। इसकी शिकायत मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई अमल में लाई गई। अभियान के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। जिला योजनाकार अधिकारी ने सभी को चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही लोगों को गलत तरीके से जमीन बेचने वाले बिल्डरों के खिलाफ जागरूक किया गया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। डीटीपी विभाग की ओर से सोमवार को गांव नगलिया और गांव जैबाबाद खलड़ी के रेवेन्यू इलाके में 68 एकड़ में फैली 3 अवैध कॉलोनियों (ओडब्ल्यूजी कॉलोनी और 2 अन्य) में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान 3 स्ट्रक्चर, 35 डीपीसी, 25 पार्टीशन दीवारें और 4 बाउंड्री दीवारें गिरा दी गईं।
जिला योजनाकार अधिकारी यजन चौधरी ने बताया कि कुछ लोगों की ओर से अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ था। इसकी शिकायत मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई अमल में लाई गई। अभियान के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। जिला योजनाकार अधिकारी ने सभी को चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही लोगों को गलत तरीके से जमीन बेचने वाले बिल्डरों के खिलाफ जागरूक किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन