फरीदाबाद। बीके नागरिक अस्पताल के नए ऑक्सीजन प्लांट का लाभ मरीजों को दस दिन बाद से मिलने लगेगा। अभी प्लांट में कुछ कमियां है और इसके कुछ टेस्ट भी होने हैं। प्लांट का शुभारंभ बृहस्पतिवार को हुआ था।
बीके अस्पताल की पीएमओ डॉ. सविता यादव ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन व बेड की कमी का सामना करना पड़ा था। लेकिन, अब तीसरी लहर को लेकर तैयारी की जा रही है। ऑक्सीजन की उपलब्धता में किसी प्रकार की कमी न हो उसे लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न स्तरों पर तैयारी की जा रही है। इसके लिए 102 बेड का अस्थायी अस्पताल बीके अस्पताल में बनकर लगभग तैयार है।
वहीं जिला सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र (सिलिंडर भरने की सुविधा के साथ) 1000 एलपीएम क्षमता वाले प्लांट का उद्घाटन कर दिया गया है। लेकिन अभी इस प्लांट के अंदर कुछ कमियां बाकी है। उन्होंने बताया कि प्लांट का पहले ड्राई रन किया जाता है जोकि करीब 5 से 6 दिनों तक चलता है। जिसमें देखा जाता है कि ऑक्सीजन सप्लाई के दौरान किसी प्वांइट से लीक तो नहीं हो रही है। इसके बाद ऑक्सीजन का प्योरिटी टेस्ट किया जाता है। इन सभी को फाइन होने में कम से कम 10 दिनों का समय लगेगा।
फरीदाबाद। बीके नागरिक अस्पताल के नए ऑक्सीजन प्लांट का लाभ मरीजों को दस दिन बाद से मिलने लगेगा। अभी प्लांट में कुछ कमियां है और इसके कुछ टेस्ट भी होने हैं। प्लांट का शुभारंभ बृहस्पतिवार को हुआ था।
बीके अस्पताल की पीएमओ डॉ. सविता यादव ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन व बेड की कमी का सामना करना पड़ा था। लेकिन, अब तीसरी लहर को लेकर तैयारी की जा रही है। ऑक्सीजन की उपलब्धता में किसी प्रकार की कमी न हो उसे लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न स्तरों पर तैयारी की जा रही है। इसके लिए 102 बेड का अस्थायी अस्पताल बीके अस्पताल में बनकर लगभग तैयार है।
वहीं जिला सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र (सिलिंडर भरने की सुविधा के साथ) 1000 एलपीएम क्षमता वाले प्लांट का उद्घाटन कर दिया गया है। लेकिन अभी इस प्लांट के अंदर कुछ कमियां बाकी है। उन्होंने बताया कि प्लांट का पहले ड्राई रन किया जाता है जोकि करीब 5 से 6 दिनों तक चलता है। जिसमें देखा जाता है कि ऑक्सीजन सप्लाई के दौरान किसी प्वांइट से लीक तो नहीं हो रही है। इसके बाद ऑक्सीजन का प्योरिटी टेस्ट किया जाता है। इन सभी को फाइन होने में कम से कम 10 दिनों का समय लगेगा।