फरीदाबाद के लोगों को प्रॉपर्टी टैक्स, पानी व सीवरेज के बिल जमा कराने के लिए अब नगर निगम में आने की जरूरत नहीं है। वह अपने घर बैठे ही ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स-पानी व सीवरेज का सभी डाटा ऑनलाइन कर दिया है। वहीं निगम इसके लिए क्यूआर कोड भी बनवाया है। जिसे स्कैन करते ही पानी-सीवर बिल भरने का विकल्प खुल जाएगा।
वहीं ऑलनाइन कोई भी व्यक्ति निगम की साइट पर जाकर अपने नाम, पते या फिर संपत्ति आईडी से बकाया संपत्ति कर, पानी व सीवरेज के चार्जिस की जानकारी लेकर उनका भुगतान कर सकते हैं। नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने बताया कि संपत्ति कर के भुगतान के लिए 30 सितंबर तक विशेष छूट दी जा रही है।
सभी करदाता इस छूट का लाभ उठाएं और अपना कर समयानुसार जमा कराएं। निगमायुक्त ने कहा कि जो करदाता अपना बकाया जमा नहीं कराएगा उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसमें उनकी इकाईयों को सील करने के साथ नीलामी करने का भी प्रावधान है।
विस्तार
फरीदाबाद के लोगों को प्रॉपर्टी टैक्स, पानी व सीवरेज के बिल जमा कराने के लिए अब नगर निगम में आने की जरूरत नहीं है। वह अपने घर बैठे ही ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स-पानी व सीवरेज का सभी डाटा ऑनलाइन कर दिया है। वहीं निगम इसके लिए क्यूआर कोड भी बनवाया है। जिसे स्कैन करते ही पानी-सीवर बिल भरने का विकल्प खुल जाएगा।
वहीं ऑलनाइन कोई भी व्यक्ति निगम की साइट पर जाकर अपने नाम, पते या फिर संपत्ति आईडी से बकाया संपत्ति कर, पानी व सीवरेज के चार्जिस की जानकारी लेकर उनका भुगतान कर सकते हैं। नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने बताया कि संपत्ति कर के भुगतान के लिए 30 सितंबर तक विशेष छूट दी जा रही है।
सभी करदाता इस छूट का लाभ उठाएं और अपना कर समयानुसार जमा कराएं। निगमायुक्त ने कहा कि जो करदाता अपना बकाया जमा नहीं कराएगा उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसमें उनकी इकाईयों को सील करने के साथ नीलामी करने का भी प्रावधान है।