{"_id":"693728b007369904aa0d32a7","slug":"patients-were-troubled-due-to-the-strike-at-bk-hospital-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-57431-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: बीके अस्पताल में हड़ताल से मरीज रहे परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: बीके अस्पताल में हड़ताल से मरीज रहे परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
अटल बिहारी बाजपेयी और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने संभाली ओपीडी
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। बीके नागरिक अस्पताल में एसएमओ की डायरेक्ट भर्ती के विरोध में सोमवार को चिकित्सक और अधिकारी हड़ताल पर रहे। हड़ताल के चलते ओपीडी के साथ-साथ सर्जरी सेवाएं भी प्रभावित रहीं। सुबह से अस्पताल में भारी अव्यवस्था देखने को मिली और मरीजों को इलाज के लिए परेशान होना पड़ा। डॉक्टरों की गैरहाजिरी में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने ओपीडी में बैठकर मरीजों को संभालने की कोशिश की, लेकिन विशेषज्ञों की कमी से अधिकांश मरीजों को अपेक्षित परामर्श नहीं मिल पाया।
सर्जरी सेवाएं भी प्रभावित
अस्पताल में रोजाना होने वाली ऑपरेशनों की संख्या भी हड़ताल से प्रभावित रही। न्यूरोसर्जन डॉ. उपेंद्र भारद्वाज ने बताया कि सामान्य दिनों में ओपीडी और भर्ती मरीजों को मिलाकर प्रतिदिन 12 से 15 सर्जरियां होती हैं, लेकिन सोमवार को सिर्फ तीन सर्जरी ही हो सकीं। कई मरीजों की निर्धारित सर्जरी आगे के लिए टालनी पड़ी।
मैं अपने पोते को शिशु रोग विशेषज्ञ को दिखाने आई थी। आज दिखाना जरूरी था, लेकिन डॉक्टर न मिलने पर हमें बिना इलाज के लौटना पड़ा। बच्चे की तबीयत पूरी तरह सुधार नहीं है। हमें कल फिर अस्पताल आना पड़ेगा। - पूनम, एसी नगर
मैं स्त्री रोग विशेषज्ञ से दिखाने आई थी। ओपीडी में नए डॉक्टर थे, उन्होंने सिर्फ पुरानी दवाई जारी रखने को कहा। विशेषज्ञ डॉक्टर न होने से इलाज में देरी हो रही है।- सुषमा, ओल्ड फरीदाबाद
अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन हुआ। ओपीडी सहित सभी विभागों में चिकित्सक उपस्थित रहे। अस्पताल की ओपीडी में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने भी अपना सहयोग दिया।- डॉ. जयंत आहूजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
चिकित्सकों की हड़ताल के बीच उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण
अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश
जिले में चल रही चिकित्सकों की हड़ताल के बीच सोमवार को फरीदाबाद के जिला उपायुक्त आयुष सिन्हा ने बीके सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, मातृत्व एवं शिशु वार्ड, आपातकालीन कक्ष, दवा वितरण केंद्र व प्रयोगशाला सहित कई विभागों की कार्यप्रणाली का विस्तृत जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर उपचार, दवाइयों की उपलब्धता, प्रतीक्षा समय व साफ-सफाई से संबंधित फीडबैक प्राप्त किया। अधिकांश मरीजों ने बताया कि हड़ताल के बावजूद अस्पताल में अधिकांश सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं और उन्हें जरूरी सुविधाएं समय पर मिल रही हैं।
निरीक्षण में लाइटिंग, सुरक्षा, साफ-सफाई, पार्किंग, मार्ग व्यवस्था और भवन की मरम्मत से जुड़ी कमियों पर भी अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए। उन्होंने दवा वितरण केंद्र और जन औषधि स्टोर में दवाइयों की उपलब्धता का भी जायजा लिया।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है और मरीजों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सीएमओ सहित अस्पताल प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। बीके नागरिक अस्पताल में एसएमओ की डायरेक्ट भर्ती के विरोध में सोमवार को चिकित्सक और अधिकारी हड़ताल पर रहे। हड़ताल के चलते ओपीडी के साथ-साथ सर्जरी सेवाएं भी प्रभावित रहीं। सुबह से अस्पताल में भारी अव्यवस्था देखने को मिली और मरीजों को इलाज के लिए परेशान होना पड़ा। डॉक्टरों की गैरहाजिरी में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने ओपीडी में बैठकर मरीजों को संभालने की कोशिश की, लेकिन विशेषज्ञों की कमी से अधिकांश मरीजों को अपेक्षित परामर्श नहीं मिल पाया।
सर्जरी सेवाएं भी प्रभावित
अस्पताल में रोजाना होने वाली ऑपरेशनों की संख्या भी हड़ताल से प्रभावित रही। न्यूरोसर्जन डॉ. उपेंद्र भारद्वाज ने बताया कि सामान्य दिनों में ओपीडी और भर्ती मरीजों को मिलाकर प्रतिदिन 12 से 15 सर्जरियां होती हैं, लेकिन सोमवार को सिर्फ तीन सर्जरी ही हो सकीं। कई मरीजों की निर्धारित सर्जरी आगे के लिए टालनी पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैं अपने पोते को शिशु रोग विशेषज्ञ को दिखाने आई थी। आज दिखाना जरूरी था, लेकिन डॉक्टर न मिलने पर हमें बिना इलाज के लौटना पड़ा। बच्चे की तबीयत पूरी तरह सुधार नहीं है। हमें कल फिर अस्पताल आना पड़ेगा। - पूनम, एसी नगर
मैं स्त्री रोग विशेषज्ञ से दिखाने आई थी। ओपीडी में नए डॉक्टर थे, उन्होंने सिर्फ पुरानी दवाई जारी रखने को कहा। विशेषज्ञ डॉक्टर न होने से इलाज में देरी हो रही है।- सुषमा, ओल्ड फरीदाबाद
अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन हुआ। ओपीडी सहित सभी विभागों में चिकित्सक उपस्थित रहे। अस्पताल की ओपीडी में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने भी अपना सहयोग दिया।- डॉ. जयंत आहूजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
चिकित्सकों की हड़ताल के बीच उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण
अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश
जिले में चल रही चिकित्सकों की हड़ताल के बीच सोमवार को फरीदाबाद के जिला उपायुक्त आयुष सिन्हा ने बीके सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, मातृत्व एवं शिशु वार्ड, आपातकालीन कक्ष, दवा वितरण केंद्र व प्रयोगशाला सहित कई विभागों की कार्यप्रणाली का विस्तृत जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर उपचार, दवाइयों की उपलब्धता, प्रतीक्षा समय व साफ-सफाई से संबंधित फीडबैक प्राप्त किया। अधिकांश मरीजों ने बताया कि हड़ताल के बावजूद अस्पताल में अधिकांश सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं और उन्हें जरूरी सुविधाएं समय पर मिल रही हैं।
निरीक्षण में लाइटिंग, सुरक्षा, साफ-सफाई, पार्किंग, मार्ग व्यवस्था और भवन की मरम्मत से जुड़ी कमियों पर भी अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए। उन्होंने दवा वितरण केंद्र और जन औषधि स्टोर में दवाइयों की उपलब्धता का भी जायजा लिया।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है और मरीजों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सीएमओ सहित अस्पताल प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।