{"_id":"6914df541f515a64b603ce5a","slug":"police-teams-arrived-at-al-falah-university-late-last-night-and-sealed-a-wing-of-the-boys-hostel-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-55598-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: देर रात पुलिस टीमें पहुंची अल फलाह यूनिवर्सिटी, लड़कों के हॉस्टल की एक विंग को पुलिस ने किया सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: देर रात पुलिस टीमें पहुंची अल फलाह यूनिवर्सिटी, लड़कों के हॉस्टल की एक विंग को पुलिस ने किया सील
विज्ञापन
विज्ञापन
इस इलाके में एंट्री की गई बंद
एहतियात के तौर पर पुलिस की एक टीम यूनिवर्सिटी परिसर में ही तैनात है
केंद्रीय जांच एजेंसी के कहने पर विंग को सील करने की कार्रवाई फरीदाबाद पुलिस ने की है
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। धौज इलाके की अल फलाह यूनिवर्सिटी में मंगलवार देर रात पुलिस की एक टीम फिर से पहुंची। रात लगभग 9 बजे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की अगुवाई में लगभग 50 सदस्यीय टीम यहां पहुंची। इस टीम ने यूनिवर्सिटी परिसर में लड़कों के हॉस्टल की एक विंग को सील कर दिया है। इस विंग में किसी के भी आने-जाने पर पाबंदी लगाई गई है। साथ ही एहतियात के तौर पर एक टीम भी यहां तैनात की गई है जो ये सुनिश्चित करेगी कि इस विंग में कोई आवाजाही न हो सके।
आधिकारिक सूत्रों की मानें तो ये कार्रवाई केस की जांच को आगे बढ़ाने को लेकर की गई है। दिल्ली धमाके के बाद मामले की जांच एनआईए को चली गई है। अब जम्मू कश्मीर पुलिस, दिल्ली स्पेशल सेल के साथ ही एनआईटी की टीम भी जांच में जुट गई हैं। इन्हीं टीमों की जांच प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए इस विंग को सील किया गया है।
सूत्र ने बताया कि सील की गई ये विंग वही है जिसमें डॉ. मुज्जमिल अहमद गनेई उर्फ मुसैब और डॉ. उमर का कमरा मौजूद था। इस विंग के कमरों से लेकर टॉयलेट तक के पूरे इलाके को सील किया गया है। ये इसलिए किया गया है कि केंद्रीय जांच एजेंसी यहां आकर जांच करे और इस दौरान उन्हें पर्याप्त सबूत मिल सकें।
Trending Videos
एहतियात के तौर पर पुलिस की एक टीम यूनिवर्सिटी परिसर में ही तैनात है
केंद्रीय जांच एजेंसी के कहने पर विंग को सील करने की कार्रवाई फरीदाबाद पुलिस ने की है
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। धौज इलाके की अल फलाह यूनिवर्सिटी में मंगलवार देर रात पुलिस की एक टीम फिर से पहुंची। रात लगभग 9 बजे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की अगुवाई में लगभग 50 सदस्यीय टीम यहां पहुंची। इस टीम ने यूनिवर्सिटी परिसर में लड़कों के हॉस्टल की एक विंग को सील कर दिया है। इस विंग में किसी के भी आने-जाने पर पाबंदी लगाई गई है। साथ ही एहतियात के तौर पर एक टीम भी यहां तैनात की गई है जो ये सुनिश्चित करेगी कि इस विंग में कोई आवाजाही न हो सके।
आधिकारिक सूत्रों की मानें तो ये कार्रवाई केस की जांच को आगे बढ़ाने को लेकर की गई है। दिल्ली धमाके के बाद मामले की जांच एनआईए को चली गई है। अब जम्मू कश्मीर पुलिस, दिल्ली स्पेशल सेल के साथ ही एनआईटी की टीम भी जांच में जुट गई हैं। इन्हीं टीमों की जांच प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए इस विंग को सील किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्र ने बताया कि सील की गई ये विंग वही है जिसमें डॉ. मुज्जमिल अहमद गनेई उर्फ मुसैब और डॉ. उमर का कमरा मौजूद था। इस विंग के कमरों से लेकर टॉयलेट तक के पूरे इलाके को सील किया गया है। ये इसलिए किया गया है कि केंद्रीय जांच एजेंसी यहां आकर जांच करे और इस दौरान उन्हें पर्याप्त सबूत मिल सकें।