{"_id":"6914dec349a99ebd28013c8c","slug":"some-items-were-also-seized-from-a-wing-of-the-university-hostel-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-55607-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: यूनिवर्सिटी में हॉस्टल की एक विंग से कुछ सामान भी किया गया जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: यूनिवर्सिटी में हॉस्टल की एक विंग से कुछ सामान भी किया गया जब्त
विज्ञापन
विज्ञापन
एक टैंपो में सामान यहां से जब्त कर टीमें ले गई हैं
इसके साथ ही हॉस्टल के टॉयलेट से भी गीले कॉटन के कुछ सैंपल भी टीमों ने लिए हैं
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल को लेकर चर्चा में आई धौज स्थित अल आफिया यूनिवर्सिटी में लड़कों के हॉस्टल की एक विंग को सील करने के साथ ही यहां से कुछ सामान भी जब्त किया गया है। बुधवार दोपहर पुलिस का एक बड़ा टैंपो यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर गया। इसके लगभग डेढ़ घंटे बाद इस टैंपो को पूरी तरह कवर कर बाहर निकाला गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया गया कि हाॅस्टल विंग से जब्त किया गया सामान इसी टैंपो से बाहर निकाला गया। इस सामान को जांच एजेंसियों के कहे अनुसार यहां से जब्त कर निकाल लिया गया है। ये दावा किया जा रहा है कि ये सामान डॉ. मुज्जमिल और डॉ. उमर के दो कमरों से जब्त किया गया है। इसमें काफी मात्रा में दस्तावेज के साथ ही किताबें व अन्य सामान भी उपलब्ध है।
यूनिवर्सिटी परिसर में पूरी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे एक सूत्र ने बताया कि टीम ने हॉस्टल के टॉयलेट से भी कुछ सामान व सैंपल कब्जे में लिया है। हॉस्टल परिसर के टॉयलेट से जब ये टीम निकली तो इनके हाथ में कई पॉलिथीन थी। इन पॉलिथीन में गीला कॉटन था जो टॉयलेट परिसर से सैंपल के तौर पर लिया गया। सूत्रों की मानें तो ये सैंपल यहां मौजूद किसी तरल पदार्थ का था। ये भी जांच कर पता किया जाएगा कि ये तरल पदार्थ आखिर क्या था जो यहां रखा गया था।
Trending Videos
इसके साथ ही हॉस्टल के टॉयलेट से भी गीले कॉटन के कुछ सैंपल भी टीमों ने लिए हैं
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल को लेकर चर्चा में आई धौज स्थित अल आफिया यूनिवर्सिटी में लड़कों के हॉस्टल की एक विंग को सील करने के साथ ही यहां से कुछ सामान भी जब्त किया गया है। बुधवार दोपहर पुलिस का एक बड़ा टैंपो यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर गया। इसके लगभग डेढ़ घंटे बाद इस टैंपो को पूरी तरह कवर कर बाहर निकाला गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया गया कि हाॅस्टल विंग से जब्त किया गया सामान इसी टैंपो से बाहर निकाला गया। इस सामान को जांच एजेंसियों के कहे अनुसार यहां से जब्त कर निकाल लिया गया है। ये दावा किया जा रहा है कि ये सामान डॉ. मुज्जमिल और डॉ. उमर के दो कमरों से जब्त किया गया है। इसमें काफी मात्रा में दस्तावेज के साथ ही किताबें व अन्य सामान भी उपलब्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूनिवर्सिटी परिसर में पूरी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे एक सूत्र ने बताया कि टीम ने हॉस्टल के टॉयलेट से भी कुछ सामान व सैंपल कब्जे में लिया है। हॉस्टल परिसर के टॉयलेट से जब ये टीम निकली तो इनके हाथ में कई पॉलिथीन थी। इन पॉलिथीन में गीला कॉटन था जो टॉयलेट परिसर से सैंपल के तौर पर लिया गया। सूत्रों की मानें तो ये सैंपल यहां मौजूद किसी तरल पदार्थ का था। ये भी जांच कर पता किया जाएगा कि ये तरल पदार्थ आखिर क्या था जो यहां रखा गया था।