Nithari Case: निठारी हत्याकांड में आरोपी सुरेंद्र कोली जेल से रिहा, एक दिन की हुई देरी; SC ने किया था बरी
Noida Nithari Case: निठारी कांड के प्रमुख आरोपी सुरेंद्र कोली को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा जेल से आज सुबह रिहा कर दिया गया। सीबीआई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए रिहाई का परवाना जारी किया, क्योंकि कोली को सभी 13 मामलों में बरी कर दिया गया।
विस्तार
नोएडा के सबसे चर्चित निठारी हत्याकांड में आरोपी सुरेंद्र कोली की आज रिहाई हो गई है। बीते मंगलवार को रिहाई नहीं हुई थी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा क्यूरेटिव पिटीशन पर सुनवाई के बाद कोली को अंतिम केस में भी बरी कर दिया गया और तत्काल रिहाई के आदेश दिए गए थे। लेकिन रिहाई परवाना लुक्सर स्थित जेल तक शाम तक नहीं पहुंच पाया। जिसकी वजह से मंगलवार को जेल से नहीं छोड़ा गया।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया था कोली की रिहाई का आदेश
सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने निठारी कांड से जुड़े आखिरी मामले में सुरेंद्र कोली को बरी करते हुए कहा कि उन्हें तुरंत रिहा किया जाए। इससे पहले कोली वर्ष 2006 में निठारी प्रकरण के खुलासे के बाद से लगातार कानूनी लड़ाई लड़ रहा था। करीब दो वर्षों से वह गौतमबुद्धनगर जिला जेल में बंद था। उसे अन्य कैदियों के साथ ही गाजियाबाद की डासना जेल से लुक्सर की जेल में स्थानांतरित किया गया था।
बता दे कि वर्ष 2023 में मुनेंद्र सिंह पंढेर भी निठारी कांड के सभी मामलों से बरी हो चुका है। निठारी कांड वर्ष 2006 में उस समय सुर्खियों में आया था जब नोएडा के निठारी गांव में कई बच्चों के कंकाल मिले थे। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने पंढेर और उसके घरेलू सहायक सुरेंद्र कोली को आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें: Noida Airport: 15 दिसंबर से शुरू होंगी जेवर से उड़ानें... तैयारी शुरू, पहली फ्लाइट के लिए चल रहा है मंथन