सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Ghaziabad News ›   50 lakh rupees duped by making investments in fake companies

Ghaziabad News: फर्जी कंपनियों में निवेश कराकर 50 लाख रुपये ठगे

Ghaziabad Bureau गाजियाबाद ब्यूरो
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:09 AM IST
विज्ञापन
50 lakh rupees duped by making investments in fake companies
विज्ञापन
गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआईपी एड्रेसेज सोसायटी में रहने वाले राजीव शर्मा ने 15 आरोपियों और उनकी कंपनियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
Trending Videos


एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया और बंगलूरु कर्नाटक में श्रीराम बागेश्री नाम से आवासीय परियोजना होस्कोटे शुरू हो रही है। वर्ष 2018 में इसमें जमीन खरीदने के लिए 32 करोड़ रुपये खर्च होना दर्शाया गया। इसके बाद उनके बेटे शिवम शर्मा से विपुल जैन से मुलाकात की और बताया कि सैंकटम वेल्थ एडवाइजर नाम की कंपनी है, जो दक्षिण भारत में 1974 से रियल एस्टेट का काम कर रही है। ठगों ने इसे श्रीराम ग्रुप से जुड़ा होना बताया। इस परियोजना में उन्होंने 50 लाख रुपये का निवेश किया। बाद में पता चला कि श्रीराम ग्रुप से इसका कोई संबंध नहीं है और फर्जी कंपनी में आरोपियों ने निवेश कराया। पीड़ित राजीव शर्मा ने निवेश से जुड़ी कंपनियों और पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इनमें डायरेक्टर्स मैसर्स एसएल रेजिडेंसियल लेआउट प्रा. लि., गिरीश वीर भदरप्पा डायरेक्टर मैसर्स एसएल रेजिडेंसियल लेआउट प्रा. लि., गारंटर श्रीराम लैंड डेवलपमेंट इंडिया प्रा. लि. कर्नाटक, वैंकट रमन स्वामीनाथन डायरेक्टर गैसन एसएल व श्रीराम लैंड डेवलपमेंट निवासी आदर्श सेरिनिटी व्हाइट फील्ड कन्नामंगला कुड्डूगोड़ी बंगलुरु, हेमंत वैगाली अधिकृत सिगरेटरी मैसर्स एसएल रेजिडेंसियल लेआउट, गारंटर मैसर्स एसएल प्लोटिड डेवलपमेंट प्रोजेक्टस प्रा. लि., माइल स्टन ट्रस्टीशिप सर्विसेज प्रा. लि. वर्तमान में कैटलिस्ट ब्रोकर ट्रस्टीशिप लि., उमेश मनोहर सालवी मैनेजिंग डायरेक्टर माइलस्टन ट्रस्टीशिप ब्रोकर सर्विसेज कस्तूरबा मार्ग नई दिल्ली, सैंकटम वैल्थ एडवाईजर्स प्रा. लि. के विपुल जैन वाइस प्रेसिडेंट व सीनियर वेल्थ मैनेजर सैंकटन वेल्थ एडवाइजर्स प्रा. लि., तेजस पाटिल को हेड रियल स्टेट इंवेस्टमेंट, अनीला आहुजा को-फाउंडर एंड मार्केट हेड शिवाशीष गुप्ता डायरेक्टर, तन्मय केजरीवाल डायरेक्टर, रूपाली अमरूत भू डायरेक्टर कोवर्क्स एरोसिटी नई दिल्ली और अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed