{"_id":"6914e1bf100d2704bb0bb98a","slug":"attacked-with-a-sharp-weapon-in-a-dispute-over-setting-up-a-cart-ghaziabad-news-c-139-1-mdr1001-107731-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: ठेला लगाने के विवाद में धारदार हथियार से किया हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: ठेला लगाने के विवाद में धारदार हथियार से किया हमला
विज्ञापन
विज्ञापन
मोदीनगर। नगर के गांव सीकरी खुर्द में अंडों की ठेली लगाने को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने नैन सिंह के परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोपियों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और परिवार को लोगों की पिटाई की। हमले में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव सीकरी खुर्द के रहने वाले दीपक कुमार ने बताया कि उनके पिता नैन सिंह अंडों का ठेला लगाते हैं। आरोप है कि मंगलवार रात करीब नौ बजे गांव निवासी रोकी और विशाल शराब के नशे में वहां पहुंचे और नैन सिंह को ठेला लगाने को लेकर गाली गलौंज करने लगे। नैन सिंह ने विरोध किया तो आरोपी आग बबूला हो गए और फोन कर अपने कई साथियों को मौके पर बुला लिया।
दीपक कुमार का आरोप है कि लोहे का सरिया, फरसा, लाठी-डंडों से लैस आरोपी जबरन उनके घर में घुस गए और नैन सिंह, यश, अनिल और अनुराधा आदि पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। भीड़ इकट्ठा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर रोकी, विशाल, अमित, अंकित, रवि, रिंकू और बबलू निवासी गांव सीकरी खुर्द के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
गांव सीकरी खुर्द के रहने वाले दीपक कुमार ने बताया कि उनके पिता नैन सिंह अंडों का ठेला लगाते हैं। आरोप है कि मंगलवार रात करीब नौ बजे गांव निवासी रोकी और विशाल शराब के नशे में वहां पहुंचे और नैन सिंह को ठेला लगाने को लेकर गाली गलौंज करने लगे। नैन सिंह ने विरोध किया तो आरोपी आग बबूला हो गए और फोन कर अपने कई साथियों को मौके पर बुला लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दीपक कुमार का आरोप है कि लोहे का सरिया, फरसा, लाठी-डंडों से लैस आरोपी जबरन उनके घर में घुस गए और नैन सिंह, यश, अनिल और अनुराधा आदि पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। भीड़ इकट्ठा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर रोकी, विशाल, अमित, अंकित, रवि, रिंकू और बबलू निवासी गांव सीकरी खुर्द के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।