{"_id":"69163b3ab631d1fc99047ec8","slug":"classmates-beat-up-a-12th-grade-student-returning-from-an-extra-class-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-12172-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: अतिरिक्त क्लास लेकर लौट रहे 12वीं के छात्र को सहपाठियों ने पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: अतिरिक्त क्लास लेकर लौट रहे 12वीं के छात्र को सहपाठियों ने पीटा
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी 12वीं के छात्र से उसके ही सहपाठियों ने मारपीट कर दी। झगड़े के दौरान छात्र के सिर में गंभीर चोटें आईं। विवाद 11 नवंबर को तब हुआ जब राघव अपने दोस्त के साथ अतिरिक्त क्लास लेकर लौट रहा था। पुलिस ने घायल छात्र के पिता की तहरीर पर तीन नाबालिग छात्रों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है।
दर्ज मुकदमे में पीड़ित ने बताया कि उनका बेटा 11 नवंबर को अपने दोस्त के साथ अतिरिक्त क्लास पढ़कर पैदल घर लौट रहा था। रास्ते में ही राजेंद्र नगर सेक्टर दो स्थित एक खाने के स्टॉल के पास उसके ही स्कूल में साथ पढ़ने वाले 12वीं के तीन छात्रों ने उन्हें रोका। इसके बाद कहासुनी के बाद तीनों ने उनके बेटे और उसके दोस्त को पीटना शुरू कर दिया। सिर में लोहे की वस्तु से गंभीर चोट लगने की वजह से बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद पुलिस से शिकायत की। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि घायल का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपी छात्र नाबालिग हैं। उनसे पूछताछ की जाएगी। शुरुआती जांच में स्कूल में हुई कहासुनी के बाद बाहर झगड़ा होने की बात सामने आई है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
दर्ज मुकदमे में पीड़ित ने बताया कि उनका बेटा 11 नवंबर को अपने दोस्त के साथ अतिरिक्त क्लास पढ़कर पैदल घर लौट रहा था। रास्ते में ही राजेंद्र नगर सेक्टर दो स्थित एक खाने के स्टॉल के पास उसके ही स्कूल में साथ पढ़ने वाले 12वीं के तीन छात्रों ने उन्हें रोका। इसके बाद कहासुनी के बाद तीनों ने उनके बेटे और उसके दोस्त को पीटना शुरू कर दिया। सिर में लोहे की वस्तु से गंभीर चोट लगने की वजह से बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद पुलिस से शिकायत की। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि घायल का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपी छात्र नाबालिग हैं। उनसे पूछताछ की जाएगी। शुरुआती जांच में स्कूल में हुई कहासुनी के बाद बाहर झगड़ा होने की बात सामने आई है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन