{"_id":"59441adf4f1c1bb1428b46f3","slug":"pnb-theft-wire-not-connected-to-muradnagar","type":"story","status":"publish","title_hn":"पीएनबी की चोरी के तार मुरादनगर से तो नहीं जुड़े","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
पीएनबी की चोरी के तार मुरादनगर से तो नहीं जुड़े
अमर उजाला ब्यूरो गाजियाबाद
Updated Sat, 17 Jun 2017 12:11 AM IST
विज्ञापन
रिकार्ड रूम का बदमाशों द्वारा काटा गया दरवाजा।
- फोटो : ब्यूरो
विज्ञापन
पांच दिन पूर्व मोदीनगर पीएनबी कपड़ा मिल शाखा में हुई करोड़ों रुपये की चोरी के मामले में शुक्रवार को एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम ने ताबड़तोड़ कई गांवों में छापामारी की। इस दौरान पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया। सूत्रों के अनुसार चोरी की वारदात के तार मुरादनगर और आसपास के गांवों से जुड़ते नजर आ रहे हैं। फिलहाल, पुलिस मामले में कुछ भी नहीं बोल रही है।
Trending Videos
मामले में मोदीनगर, मुरादनगर, निवाड़ी, भोजपुर थाना पुलिस के साथ एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों की तलाश में जुटी है। शुक्रवार को एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम ने ताबड़तोड़ छह से अधिक गांवों में छापेमारी कर कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। टीम ने गंगनहर चौकी पर भी हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों की मानें तो लगता है कि मोदीनगर पंजाब नेशनल बैंक की करोड़ों की चोरी की वारदात के तार मुरादनगर व आसपास के गांवों से जुड़े लग रहे हैं। मामले में पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण सुराग भी लगे हैं। हालांकि, मामले में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।