{"_id":"6914df25b261a7f2ca0092b7","slug":"decrease-in-dengue-cases-308-patients-confirmed-so-far-ghaziabad-news-c-30-gbd1036-760443-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: डेंगू के केसों में कमी, अब तक 308 मरीजों की हुई पुष्टि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: डेंगू के केसों में कमी, अब तक 308 मरीजों की हुई पुष्टि
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजियाबाद। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में अब लगातार कम हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि मौसम में बदलाव और दीपावाली के बाद बढ़े प्रदूषण के से मच्छरों की सक्रियता में कमी आई है। बुधवार को केवल एक नए मरीज में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 308 पहुंच गई है। फिलहाल एक मरीज सरकारी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.आरके गुप्ता ने बताया कि बीते एक सप्ताह में रोजाना एक से दो नए केस ही सामने आ रहे हैं। मंगलवार को दो और बुधवार को एक नया केस दर्ज किया गया। नया मरीज मोदीनगर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति है। अगस्त और सितंबर में जहां डेंगू के 100 से अधिक मरीज सामने आ रहे थे। अब मामलों में कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें विभिन्न इलाकों में लगातार एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही हैं। लोगों को साफ-सफाई बनाए रखने तथा पानी जमा न होने देने की सलाह दी जा रही है। विभाग का कहना है कि नवंबर में डेंगू के मामलों में और भी कमी आने की संभावना है। विशेषज्ञों का मानना है कि ठंड बढ़ने से मच्छरों की प्रजनन क्षमता घटती है, जिससे संक्रमण पर स्वाभाविक नियंत्रण होने लगता है।
Trending Videos
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.आरके गुप्ता ने बताया कि बीते एक सप्ताह में रोजाना एक से दो नए केस ही सामने आ रहे हैं। मंगलवार को दो और बुधवार को एक नया केस दर्ज किया गया। नया मरीज मोदीनगर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति है। अगस्त और सितंबर में जहां डेंगू के 100 से अधिक मरीज सामने आ रहे थे। अब मामलों में कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें विभिन्न इलाकों में लगातार एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही हैं। लोगों को साफ-सफाई बनाए रखने तथा पानी जमा न होने देने की सलाह दी जा रही है। विभाग का कहना है कि नवंबर में डेंगू के मामलों में और भी कमी आने की संभावना है। विशेषज्ञों का मानना है कि ठंड बढ़ने से मच्छरों की प्रजनन क्षमता घटती है, जिससे संक्रमण पर स्वाभाविक नियंत्रण होने लगता है।
विज्ञापन
विज्ञापन