{"_id":"691399d3a8e9b4d3810ccc36","slug":"dengue-outbreak-continues-40-new-patients-in-11-days-six-colonies-become-hotspots-ghaziabad-news-c-30-gbd1013-759926-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"डेंगू का प्रकोप जारी: 11 दिनों में 40 नए मरीज, छह कॉलोनियां बनीं हॉटस्पॉट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डेंगू का प्रकोप जारी: 11 दिनों में 40 नए मरीज, छह कॉलोनियां बनीं हॉटस्पॉट
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजियाबाद। जिले में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 11 दिनों में डेंगू के 40 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें से 24 मरीज छह कॉलोनियों से मिले हैं, जिसके बाद इन क्षेत्रों को डेंगू के लिहाज से अति संवेदनशील घोषित किया गया है। अब तक जिले में डेंगू के कुल मामलों की संख्या 307 पहुंच गई है।
एक नवंबर से 11 नवंबर तक हर दिन दो से छह नए केस सामने आए हैं। अधिकांश मरीज घनी आबादी वाले इलाकों से हैं, जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग और किशोर भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कैला भट्ठा से चार, वसुंधरा से तीन, संजय नगर से चार, विजयनगर से छह, क्रॉसिंग रिपब्लिक से दो, घूकना से तीन और डासना से तीन मरीज मिले हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्र ने बताया कि विभाग ने इन प्रभावित क्षेत्रों में विशेष टीमें लगाई हैं। लार्वा जांच, फॉगिंग, एंटी-लार्वा स्प्रे और घर-घर सर्वे का काम तेज कर दिया गया है। लोगों को पानी जमा न होने देने, नियमित सफाई रखने और पूरी बाजू के कपड़े पहनने की सलाह दी जा रही है। विभाग का कहना है कि सामुदायिक सहयोग से ही डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।
Trending Videos
एक नवंबर से 11 नवंबर तक हर दिन दो से छह नए केस सामने आए हैं। अधिकांश मरीज घनी आबादी वाले इलाकों से हैं, जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग और किशोर भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कैला भट्ठा से चार, वसुंधरा से तीन, संजय नगर से चार, विजयनगर से छह, क्रॉसिंग रिपब्लिक से दो, घूकना से तीन और डासना से तीन मरीज मिले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्र ने बताया कि विभाग ने इन प्रभावित क्षेत्रों में विशेष टीमें लगाई हैं। लार्वा जांच, फॉगिंग, एंटी-लार्वा स्प्रे और घर-घर सर्वे का काम तेज कर दिया गया है। लोगों को पानी जमा न होने देने, नियमित सफाई रखने और पूरी बाजू के कपड़े पहनने की सलाह दी जा रही है। विभाग का कहना है कि सामुदायिक सहयोग से ही डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।